/sootr/media/media_files/2024/11/19/dbMIvt3xydUJZXTaWHFq.jpg)
शरजाह से इंदौर पहुंचे एक यात्री की पोल उसके पासपोर्ट से खुल गई है। दरअसल Indore Airport से एक यात्री को दो पासपोर्ट के साथ पुलिस ने पकड़ा गया है। यात्री के पास Kalam Rhine and Kalam Kabari नाम से दो Passport मिले है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। फिलहाल इंदौर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ऐसे हुआ यात्री गिरफ्तार
Sharjah से Indore आए एक व्यक्ति को भारत का फर्जी पासपोर्ट (Passport ) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंदौर पुलिस डीसीपी विनोद कुमार मीना (DCP Vinod Kumar Meena )
ने बताया कि 17 नवंबर की रात एक उड़ान से शारजाह से इंदौर पहुंचे व्यक्ति के पास दो अलग-अलग भारतीय पासपोर्ट मिले हैं। उसके पास से कलाम कबाड़ी और कलाम राइन नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है।
पुलिस को हुआ ऐसे शक
पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डे की आगमन जांच चौकी पर तैनात अधिकारियों को शक होने पर इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। डीसीपी ने बताया कि एक पासपोर्ट में इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद कलाम कबाड़ी और दूसरे पासपोर्ट में मोहम्मद कलाम राइन के रूप में दर्ज है। दोनों पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि और अन्य विवरण भी अलग-अलग हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक