New Update
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शरजाह से इंदौर पहुंचे एक यात्री की पोल उसके पासपोर्ट से खुल गई है। दरअसल Indore Airport से एक यात्री को दो पासपोर्ट के साथ पुलिस ने पकड़ा गया है। यात्री के पास Kalam Rhine and Kalam Kabari नाम से दो Passport मिले है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। फिलहाल इंदौर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Sharjah से Indore आए एक व्यक्ति को भारत का फर्जी पासपोर्ट (Passport ) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंदौर पुलिस डीसीपी विनोद कुमार मीना (DCP Vinod Kumar Meena )
ने बताया कि 17 नवंबर की रात एक उड़ान से शारजाह से इंदौर पहुंचे व्यक्ति के पास दो अलग-अलग भारतीय पासपोर्ट मिले हैं। उसके पास से कलाम कबाड़ी और कलाम राइन नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डे की आगमन जांच चौकी पर तैनात अधिकारियों को शक होने पर इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। डीसीपी ने बताया कि एक पासपोर्ट में इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद कलाम कबाड़ी और दूसरे पासपोर्ट में मोहम्मद कलाम राइन के रूप में दर्ज है। दोनों पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि और अन्य विवरण भी अलग-अलग हैं।