ओरछा में श्रीरामराजा सरकार की नगरी में रामराजा लोक बनाया जाएगा। श्रीरामराजा लोक निर्माण के लिए चल रही खुदाई में एक कमरा और मंदिर मिला हैं। यह मंदिर करीब 5 फीट तक दिखाई दे रहा है। ( ram Raja Lok Project In Orchha )
खुदाई में मिला मंदिर और कमरा
जानकारी के मुताबिक 400 साल पहले ओरछा में आई बाढ़ में सब कुछ डूबा गया था। पूरा शहर तहस- नहस हो गया था, लेकिन अब श्रीरामराजा लोक के लिए हो रही खुदाई में नीचे बसा शहर सामने आ रहा है। यानी की सालों पुराना सुपर स्मार्ट सिटी अब नजर आ रहा है। ( Orchha Ram mandir )
मजदूरों से कराई जा रही खुदाई
वीआइपी पार्किंग के पास की जा रही खुदाई में जमीन के अंदर तहखाने में कमरा और प्राचीन मंदिर का कलश सामने आया है। कमरे में कई दरवाजे दिखाई दे रहे है। वहीं जमीन के अंदर मिले मंदिर और कमरे मिलने के बाद पुरातत्व विभाग ने मशीनों से काम बंद कर दिया गया है। अब वहां पर मजदूर मलबे को हटा रहे है।
अब शुरू होगा GPS सर्वे
माना जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र और नदी घाटी का किनारा होने से गर्मी और उमस से बचने के लिए ऐसी संरचनाओं का निर्माण किया गया होगा। प्रमुख जगह बेसमेंट कमरे और मंदिर की संरचना सुरक्षित है। इसकी पूरी संरचना को निकालने की तैयारी है। वही 500 साल पुराना सुपर स्मार्ट सिटी मिलने के बाद अब यहां पर GPS सर्वे शुरू होगा।
कुछ इस तरह था आर्किटेक्चर
- बेसमेंट बनाए जाते थे ताकि गर्मी और उमस से बचा जा सकें।
- बावड़ी बनाई गई है ( माना जा रहा है कि पहले के लोग पानी को लेकर काफी अवेयर थे, इस वजह से उन्होंने ये बनाई होगी)।
- सावन भादौ पिलर बनाएं गए है ( मौसम खराब होने पर हवाएं किसी भी तरफ से चले, कोई परेशानी नहीं होगी)
क्या है श्री राम राजा लोक प्रोजेक्ट
मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा कस्बे में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर है, यह भगवान राम राजा के रूप में पूजे जाते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने 2023 की शुरुआत में काशी विश्वनाथ और महाकाल लोक की तर्ज पर राम राजा लोक के निर्माण की घोषणा की थी।
जून 2023 तक इस प्रोजेक्ट का शुरुआती स्वरूप सामने आ गया था और अब इस पर निर्माण कार्य भी जारी है। श्री राम राजा लोक तकरीबन 12 एकड़ क्षेत्र में तैयार होगा। इसकी लागत तकरीबन 143 करोड़ रुपए रखी गई है।
thesootr links