/sootr/media/media_files/2025/06/14/v86G47LjUqQfColV0rRF.jpg)
मध्यप्रदेश के पचमढ़ी स्थित हिल स्टेशन पर आज से बीजेपी विधायकों और सांसदों का तीन दिन का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। इस वर्ग का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। 13 से 16 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन पचमढ़ी में रहेंगे, इस दौरान राज्य सरकार पूरी तरह से पचमढ़ी से कार्य करेगी।
नजर आएंगे सीनियर नेता और विधायक
इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल 201 बीजेपी नेता शामिल होंगे। इनमें राज्य के बीजेपी विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ ही केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सहित कई वरिष्ठ नेता इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग सत्र होंगे, जो पार्टी की कार्यपद्धति, जनसंपर्क, समय प्रबंधन, और संगठन की मजबूती पर आधारित होंगे। इसके अलावा, सांसदों और विधायकों को चुनावी क्षेत्र में रणनीति, इनोवेशन और सार्वजनिक मामलों में उनकी भूमिका पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
एक पेड़ मां के नाम अभियान
इस दौरान, सभी विधायकों और सांसदों को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण को बचाने और समाज में हरित क्रांति को बढ़ावा देना है।
जनसंघ से बीजेपी तक का सफर
13 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन सत्र में जनसंघ से बीजेपी तक के सफर पर व्याख्यान देंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। इसके बाद चार सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में "हमारा विचार और पंच निष्ठा", "बीजेपी की कार्यपद्धति", और "निर्वाचन क्षेत्र में मैनेजमेंट" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
मोबाइल के उपयोग पर लगी है पाबंदी
इस प्रशिक्षण वर्ग में मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी होगी। सभी विधायकों और सांसदों को उनके मोबाइल साइलेंट मोड में रखे जाने के लिए कहा गया है। सत्रों के बीच ब्रेक के दौरान ही उन्हें अपने फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।
प्रदेश के विकास और अवसरों पर होगी चर्चा
प्रशिक्षण में विधायकों और सांसदों को समय प्रबंधन, पब्लिक डीलिंग, और सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विमर्श बनाने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव "विकसित मध्यप्रदेश 2047" विषय पर अपना वक्तव्य देंगे, जिसमें प्रदेश के विकास की दिशा और अवसरों की चर्चा होगी।
सत्रों में प्रमुख वक्ताओं के योगदान
इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न सत्रों में प्रमुख वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सार्वजनिक मंचों पर बोलने का कोशल और "सोशल और मोबाइल शिष्टाचार पर बात करेंगे। वहीं, शिवप्रकाश समन्वय, प्रक्रिया, समस्या और समाधान पर विचार करेंगे और बताएंगे कि कैसे समय का प्रबंधन किया जाए।
प्रशिक्षण वर्ग का अंतिम दिन
16 जून को समापन सत्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। वे सत्रों की समीक्षा करेंगे और आगामी चुनावों के लिए नेताओं को प्रेरित करेंगे। इस दौरान पार्टी की रणनीति, संवाद कौशल और जनसंपर्क अभियान को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। अंतिम दिन, स्पीच स्किल्स और मोबाइल शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Pachmarhi | बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग | BJP Training Camp | amit shah | BJP | Tree Plantation news | MP News Update | MP News
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us