धीरेंद्र शास्त्री बोले- एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, HI की भी जरूरत

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में धीरेन्द्र शास्त्री युवाओं को 'रग रग हिन्दू मेरा परिचय' विषय पर संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने खुलकर कहा कि देश के 100 करोड़ लोगों में से हमें एक करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Dheerendra Shastri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार 30 नवंबर की शाम को रग-रग हिंदू मेरा परिचय पर युवाओं को संबोधित करने के लिए इंदौर पहुंच गए। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में अहम बातें कही। खुलकर कहा कि हमे देश के 100 करोड़ में से एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए जो अपनी संस्कृति, विरासत को बचाकर रखें, ताकि फिर से हिंदुत्व की पुर्नस्थापना हो।

अब एचआई यानी हिंदुत्व इंटेलीजेंस की जरूरत

पंडित शास्त्री ने कहा कि देश में भेदभाव और छुआछूत से मुक्त क्रांति खड़ी हो रही है। सभी हिंदू एक हो रहे हैं, यूनिट ऑफ पॉवर एकता में ही बल है, हर हाल में हिंदू एक होगा। मैं रग-रग में हिंदू कार्यक्रम के लिए आया हूं. स्वास्थय ठीक नहीं है थकावट है लेकिन हिंदुओं के प्रेम ने खींच लिया। अब देश में एआई (आर्टिफिश्यल इंटेलीजेंसी) के साथ एचआई (हिंदुत्व इंटेलीजेंसी) की जरूरत है, इंटेलुक्चअल हिंदू चाहिए। जब तक हिंदुत्व की स्थापना नहीं होती, हिंदू एक नहीं होगे हम घर-घर जाएंगे, गांव-गांव जाएंगे और पढ़े-लिखे लोगों को जगाएंगे।

लालबाग में हो रहा आयोजन

लालबाग में हिंदू आध्यात्मिक व सेवा संस्थान के पांच दिनी सेवा मेला में बागेशवर धाम पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आ रहे हैं। वह यहां पर रग-रग हिंदू मेरा परिचय पर युवाओं को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 12 बजे होने की बात कही थी लेकिन छह घंटे देरी से हो रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वहीं आयोजकों ने कहा कि विमान में तकनीकी कारण से कार्यक्रम में देरी हुई और पंडितजी का स्वास्थय भी ठीक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें...

आज ओरछा में सनातन हिंदू एकता यात्रा का समापन, दो लाख लोग जुटेंगे!

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में रामभद्राचार्य बोले- पंजा खूनी हो गया

विशेष तैयारियां हुई, भारी भीड़

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सचिव विनोद बिडला और हिंदू युवा सम्मेलन संयोजक सचिन बघेल और प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। एक हजार स्वंयसेवक मौके पर व्यवस्थाएं संभालेंगे। परिसर के कोने-कोने में एलआईडी लगाई गई है।

अलग-अलग ब्लॉक हैं

परिसर में नौ ब्लाक में बैठक व्यवस्था हुई है। दोपहर 12 बजे होने वाले हिंदू युवा सम्मेलन के लिए लालबाग परिसर के आसपास 13 स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग व्यवस्था वैष्णव स्टेडियम, खालसा स्टेडियम, एपीटीसी ग्राउंड, धोबी घाट, दशहरा मैदान, वैष्णव पॉलिटेक्निक, सराफा विद्या निकेतन स्कूल, देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल, माहेश्वरी कॉलेज, शासकीय स्कूल क्रमांक 5 सहित, राजपूत बगीची छत्रीबाग सहित अन्य स्थानों पर की गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज dheerendra shastri एमपी हिंदी न्यूज धीरेंद्र शास्त्री