/sootr/media/media_files/xFXOXeqpyFsuKt6q5tJq.jpg)
बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Pandit Dhirendra Krishna Shastri ) ने चिंता जताई है कि समाज में जात- पात का संकट बहुत बढ़ गया है। इसलिए सभी हिंदू अपने नाम के आगे हिंदू लगाएं, ताकि विदेशों से आने वाले लोग हिंदू समाज के लोगों को पहचान सकें और उनसे मिल सकें।
जात-पात का संकट बढ़ा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में जात-पात का संकट बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालात करो या मरो जैसे हो गए हैं। इसलिए भारत को भव्य बनाने के लिए भारत से जात-पात खत्म करना ही होगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे पद यात्रा
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही छतरपुर से ओरछा तक पैदल यात्रा करने वाले हैं। इस यात्रा के जरिए वह सभी हिंदुओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस यात्रा का नाम हिंदू एकता पदयात्रा रखा गया है।
पद यात्रा के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक हिंदू एकता पदयात्रा के लिए जल्द मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हजारों की संख्या में लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे।बता दें कि यह यात्रा छतरपुर से पवित्र नगरी ओरछा तक होगी और इसका मकसद हिंदुओं को जोड़ने का है। बुंदेलखंड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसी सिलसिले में अलग-अलग समाज एवं समुदाय के साथ बैठक करेंगे और पद यात्रा को लेकर सभी के विचार जानेंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें