मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में तीन दिन से चल रही हीरों की नीलामी में 32.80 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपए में बिका। यह हीरा पन्ना के नारंगीबाग निवासी स्वामी दीन पाल ने खोजा था। इस नीलामी में कुल 86 हीरे नीलाम हुए, जिनका वजन 230.81 कैरेट और अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 38 लाख रुपए रही।
नीलामी में पूरे देश से पहुंचे व्यापारी
नीलामी में भाग लेने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ मुंबई, सूरत और अन्य शहरों से व्यापारी पन्ना पहुंचे। तीन दिन तक चली इस नीलामी का आयोजन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में किया गया।
सबसे बड़ा हीरा 2.21 करोड़ में बिका
नीलामी में बिके 32.80 कैरेट के हीरे को सत्येंद्र जड़िया और उनके साझेदारों ने खरीदा। सत्येंद्र ने कहा, हम इस हीरे को पन्ना में ही तराशकर बेचेंगे। पन्ना वास्तव में अनमोल रत्नों की धरती है।
रंग लाई मेहनत
हीरे के मालिक स्वामी दीन पाल ने बताया, यह हीरा मैंने अपनी जमीन में खुदाई कर खोजा। इसके लिए मैंने पहले हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और फिर खदान शुरू की। हीरा मिलने के बाद उसे कार्यालय में जमा करवाया था। अब इसके पैसे से मैं अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के लिए जमीन खरीदूंगा।
नीलामी में कुल 230.81 कैरेट हीरे बिके
तीन दिनों तक चली नीलामी में कुल 86 हीरे बिके, जिनका वजन 230.81 कैरेट था। इन हीरों की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 38 लाख 62 हजार 233 रुपए रही।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक