चंद महीनों में करोड़पति बना MP का किसान, ऐसे चमकी किस्मत

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में तीन दिन से चल रही हीरों की नीलामी में 32.80 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपए में बिका। यह हीरा पन्ना के नारंगीबाग निवासी स्वामी दीन पाल ने खोजा था।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में तीन दिन से चल रही हीरों की नीलामी में 32.80 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपए में बिका। यह हीरा पन्ना के नारंगीबाग निवासी स्वामी दीन पाल ने खोजा था। इस नीलामी में कुल 86 हीरे नीलाम हुए, जिनका वजन 230.81 कैरेट और अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 38 लाख रुपए रही।  

नीलामी में पूरे देश से पहुंचे व्यापारी

नीलामी में भाग लेने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ मुंबई, सूरत और अन्य शहरों से व्यापारी पन्ना पहुंचे। तीन दिन तक चली इस नीलामी का आयोजन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में किया गया।  

सबसे बड़ा हीरा 2.21 करोड़ में बिका

नीलामी में बिके 32.80 कैरेट के हीरे को सत्येंद्र जड़िया और उनके साझेदारों ने खरीदा। सत्येंद्र ने कहा, हम इस हीरे को पन्ना में ही तराशकर बेचेंगे। पन्ना वास्तव में अनमोल रत्नों की धरती है। 

रंग लाई मेहनत

हीरे के मालिक स्वामी दीन पाल ने बताया, यह हीरा मैंने अपनी जमीन में खुदाई कर खोजा। इसके लिए मैंने पहले हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और फिर खदान शुरू की। हीरा मिलने के बाद उसे कार्यालय में जमा करवाया था। अब इसके पैसे से मैं अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के लिए जमीन खरीदूंगा।

नीलामी में कुल 230.81 कैरेट हीरे बिके 

तीन दिनों तक चली नीलामी में कुल 86 हीरे बिके, जिनका वजन 230.81 कैरेट था। इन हीरों की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 38 लाख 62 हजार 233 रुपए रही। 

FAQ

नीलामी में सबसे बड़ा हीरा कितना बड़ा था और कितने में बिका?
32.80 कैरेट का हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपए में बिका।
इस नीलामी में कुल कितने हीरे बेचे गए?
कुल 86 हीरे नीलाम हुए, जिनका वजन 230.81 कैरेट था।
नीलामी में हिस्सा लेने कौन-कौन आए थे?
पन्ना के स्थानीय व्यापारी और मुंबई, सूरत समेत देशभर के व्यापारी नीलामी में शामिल हुए।
नीलामी कहां और कब आयोजित की गई?
यह नीलामी 4 से 6 दिसंबर तक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, पन्ना में हुई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश हीरा नीलामी MP News Panna diamond mines Panna पन्ना हीरा खदान Diamonds found in Panna पन्ना की खबरें मध्य प्रदेश समाचार पन्ना