मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार (स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया।
/sootr/media/post_attachments/082f8b5f-dc9.jpg)
परेड और झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
सुबह 9:30 बजे आयोजित भव्य मार्च पास्ट ने सभी का ध्यान खींचा। पुलिस बल ने अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। विभिन्न विभागों की ओर से तैयार की गई झांकियों ने समारोह को भव्यता प्रदान की। इन झांकियों ने जिले की समृद्ध संस्कृति और विकास कार्यों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया है।
/sootr/media/post_attachments/e14b2fd0-1d5.jpg)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके जोश और उत्साह ने समारोह को खास बना दिया।
/sootr/media/post_attachments/2dfd80a4-7fc.jpg)
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, पन्ना एसपी साईं कृष्णा थोटा, और जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
/sootr/media/post_attachments/309b0036-a74.jpg)
जिलेभर में हुआ ध्वजारोहण
जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
/sootr/media/post_attachments/0c2f0482-bf4.jpg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें