BHOPAL. मध्य प्रदेश के पन्ना में उल्टी-दस्त (Vomiting And Diarrhea) का प्रकोप जारी है। यहां दो दिन में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित कुल चार बच्चों की मौत हो गई है। 12 से ज्यादा गंभीर बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवई के पटोरी गांव में डायरिया (diarrhea) से मौत और मरीज बढ़ने से दहशत फैल गई है। इस गांव में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया। डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। गांव में शिविर लगाया है, लोगों की जांच की जा रही है।
दो दिन में चार बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार पटोरी गांव में आदिवासी मोहल्ले में बुधवार रात को 3 बच्चों की उल्टी दस्त के बाद तबियत बिगड़ गई थी, परिवार के लोग बच्चों को अस्पताल पहुंचा पाते उससे पहले बच्चों ने दम तोड़ दिया। मृतक तीनों बच्चे एक ही परिवार से हैं। मृतकों में अशोक (14), उपासना (11) और सीमा (6) शामिल हैं। इससे पहले पटोरी गांव में मंगलवार को शंभूदीन (7) की मौत हुई थी। चार बच्चों की मौत से पटोरी के आदिवासी मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
12 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
बच्चों की मौत और लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पटोरी के आदिवासी मोहल्ले में पहुंची। इसके बाद मोहल्ले में 12 से ज्यादा बीमार लोगों को एंबुलेंस से पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Powai Community Health Center) लाया गया। जहां सभी बीमार लोगों का इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों के भोजन और पानी के सैंपल लिए हैं। बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, लोग दहशत में है। फिलहाल बच्चों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जांच रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक