सीएम ऑफिस में बड़े अफसरों की पासिंग, सीएम मोहन यादव ने मजबूत की अपनी टीम

अपर मुख्य सचिव रजोरा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और सचिव भारत यादव के बीच विभागों का बंटवारा किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
कमरों का बंटवारा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Division of departments in CM office : आचार संहिता हटने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम ऑफिस में बड़े अफसरों की पासिंग करके सीएम मोहन यादव ने अपनी मजबूत की टीम बनाने की कवायद शुरू कर दी है। कमरों के बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय में विभागों का बंटवारा किया जाएगा। अब प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के कमरे में अपर मुख्य सचिव रजोरा बैठेंगे। सचिव भरत यादव का कमरा यथावत रहेगा। बाकी अफसरों के कमरे बदले गए हैं। 

इनको नहीं मिलेगी विभागों की जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव रजोरा, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और सचिव भरत यादव के बीच विभागों का बंटवारा किया जाएगा। अब सीएम ऑफिस के अपर सचिव और अप सचिव को विभागों की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। अगली सूची में सीएम हाउस में पदस्थ अपर सचिव, उप सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला होना संभव नजर आ रहा है। 

अधिकारी का नाम 

 आवंटित कक्ष

अपर मुख्य सचिव रजोरा B-501-03 VB-2, 5th फ्लोर
प्रमुख सचिव संजय शुक्ला B-519-03 VB- 2, 5th फ्लोर
प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह B-507-08 VB- 2, 5th फ्लोर
अविनाश लवानिया  B-510-11 VB- 2, 5th फ्लोर
लोकेश शर्मा 

B-515 VB- 3, 5th फ्लोर

आदित्य शर्मा  B-506 VB- 2, 5th फ्लोर

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम ऑफिस में विभागों का बँटवारा 

सीएम मोहन यादव अपर मुख्य सचिव रजोरा प्रमुख सचिव संजय शुक्ला प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह सीएम ऑफिस में विभागों का बँटवारा