पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 20 जुलाई से होगी शुरू, प्रकृति के दीदार कराती है यह ट्रेन

मध्य प्रदेश की इकलौती पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शनिवार से शुरू होने वाली है। पर्यटकों की डिमांड के बाद रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन के शुरू होने की जानकारी दी है।

author-image
Dolly patil
New Update
fser
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पश्चिम रेलवे ( Western Railway ) द्वारा यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन ( Patalpani-Kalakund Heritage Train ) एक बार फिर शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 20 जुलाई से हर शनिवार एवं रविवार चलाई जाएगी। अप्रैल में गर्मी के वजह से ट्रेन को कुछ समय के लिए बंद किया गया था। 

कब शुरू हुई थी ट्रेन

मध्य प्रदेश के महू ( Mhow ) में पातालपानी-कालाकुंड ( Patalpani Waterfalls ) हेरिटेज ट्रेन ( Heritage Train ) का संचालन दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था।  आपको बता दें कि यह ट्रेन सुरंगों और 42 से अधिक पुलों से होकर गुजरती है। ट्रेन से झरनों और पहाड़ों के दृश्य दिखाई देते हैं।  

इस कारण बंद हुई थी ट्रेन 

दरअसल गर्मी शुरू होते ही पातालपानी-कालाकुंड का रूट सूखा पड़ जाता है। इसके कारण टूरिस्ट बुकिंग अप्रैल से जून तक घट जाती है। इसलिए इस ट्रेन को बंद किया गया था।

h f y

कितना होगा टिकट का प्राइस 

इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1 , D2 व D3 रहेंगे। आपको बता दें कि इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265 एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20 प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा

किस समय चलेगी ट्रेन 

ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी।  इसके बाद वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे चल कर 4.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।

हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लाेगाें को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन Patalpani-Kalakund Heritage Train
Advertisment