नामी ब्रांड की कॉपी कर बिक रहा था नकली तेल, पुलिस ने मारी रेड

रायसेन में पुलिस ने पंतजलि के ब्रांड के नाम से नकली तेल बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। यहां ब्रांड को कॉपी कर खाद्य तेल की पैकिंग की जा रही थी। यह कार्रवाई दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर की गई।

author-image
Vikram Jain
New Update
patanjali fake oil raisen godown raid seizure

दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAISEN@पवन सिलावट

मध्य प्रदेश के रायसेन में पुलिस प्रशासन ने खाद्य तेल गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए नकली तेल बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। इस गोदाम में पतंजलि फूड लिमिटेड के ब्रांड को कॉपी कर तेल बेचा जा रहा था, पतंजलि के अलग-अलग ब्रांड की कॉपी कर नकली पैकिंग की जा रही थी। यह कार्रवाई दिल्ली न्यायालय के आदेश पर की गई। पतंजलि फूड लिमिटेड के कर्मचारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

पंतजलि के नाम पर बेचा रहा था घटिया तेल

दरअसल, रायसेन में पतंजलि फूड लिमिटेड कंपनी के प्रसिद्ध ब्रांड महाकोश और रुचि स्टार के नाम और लोगो की नकल कर नकली तेल की पैकिंग और तेल बेचे की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के अनुसार रायसेन में एक कंपनी, जिसका मालिक नितिन माहेश्वरी है, यह कंपनी महाकौशल और सोया स्टार नाम से नकली तेल बना रही है। यह तेल पूरी तरह से पतंजलि के रजिस्टर्ड ब्रांड महाकोश और रुचि स्टार जैसा दिखता था। पंतजली के नाम का इस्तेमाल करके मार्केट में घटिया तेल बेचा रहा था। तेल पतंजलि के ब्रांड की हूबहू नकल है। जिससे यह एक गंभीर ब्रांड उल्लंघन का मामला बन गया था।

दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में हुई शिकायत

मामले को लेकर पतंजलि फूड लिमिटेड कंपनी ने गंभीरता दिखाई। इसके बाद कंपनी की लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन औैर विजय सोनी ने वाणिज्यिक न्यायालय दिल्ली में वाद दायर किया गया था। जिसके बाद अदालत ने मामले की जांच के लिए आदेश दिए थे। साथ ही लोकल कमिश्नर नियुक्ति की गई थी।

लोकल कमिश्नर और पुलिस ने दी दबिश

कोर्ट से आदेश होने के बाद गुरूवार (2 जनवरी) को दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर कुंवर अंशुमान सिंह ने लोकल पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। पुलिस और कमिश्नर ने कार्रवाई के दौरान भारी गड़बड़ी पकड़ी। कार्रवाई के दौरान हजारों लीटर तेल और कई अवैध उत्पाद जब्त किए गए। पकड़े गए तेल की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। इस बड़ी कार्रवाई में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी की मदद मिली।

तेल जब्त, फैक्ट्री को किया सील

लोकल कमिश्नर ने पुलिस की मदद से गोडाउन पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली तेल, पैकेजिंग आइटम और लेबल जब्त किए। कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि गोडाउन में पतंजलि के रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह और कॉपीराइट का उल्लंघन किया जा रहा था। इस पर फैक्ट्री, गोडाउन को सील कर दिया गया। जांच में सामने आया कि कंपनी में महाकौशल और सोया स्टार नाम से नकली तेल तैयार किया जा रहा था, जो पतंजलि के रजिस्टर्ड ब्रांड महाकोश और रुचि स्टार की कॉपी है।

होगी कानूनी कार्रवाई

अधिवक्ता नम्रता जैन ने बताया कि पतंजली के नाम से यहां घटिया तेल का कारोबार लंबे समय से चल रहा  था। कंपनी को लगातार इस ब्रांड के नाम नकली तेल बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। आगे बताया कि अब, महाकौशल और श्री सोया स्टार के नाम से तेल को खरीदना, बेचना, स्टॉक करना, और प्रचार करना कानून के खिलाफ होगा। वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश के बाद, जो भी इन उत्पादों को मार्केट में लाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज Patanjali पतंजलि Raisen News रायसेन न्यूज छापामार कार्रवाई नकली तेल और ब्रांड पतंजलि फूड लिमिटेड दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय