MP में Patwari परीक्षा जांच रिपोर्ट पर चल रहा विचार | अटका है Result

मात्र 74 पेज की इस रिपोर्ट में पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई है...यानी जांच कमेटी का ये मानना है कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है....अब इस जांच रिपोर्ट पर मप्र सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी लगभग 15 दिनों से विचार ही कर रहा है

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
1

क्यों अटका है पटवारी परीक्षा रिजल्ट

मप्र में एक परीक्षा का मुद्दा खत्म होता नहीं कि दूसरी परीक्षा का मुद्दा सामने आ जाता है....पीएससी की मेंस परीक्षा का मुद्दा एक तरफ चल ही रहा है तो अब दूसरी तरफ पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पटवारी भर्ती परीक्षा पर धांधली के आरोप लगे थे...जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाईकोर्ट के रिटायर जज जस्टिस राजेंद्र वर्मा कमेटी को इस मामले की जांच सौंप दी थी...जिसकी रिपोर्ट 30 जनवरी को सरकार को सौंप दी गई है। मात्र 74 पेज की इस रिपोर्ट में पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई है...यानी जांच कमेटी का ये मानना है कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है....अब इस जांच रिपोर्ट पर मप्र सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी लगभग 15 दिनों से विचार ही कर रहा है....सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने द सूत्र को बताया है कि पटवारी जांच रिपोर्ट पर मामला अभी विचार में है....यानी जब तक सामान्य प्रशासन विभाग इस मामले पर कर्मचारी चयन मंडल को हरी झंडी नहीं देगा पटवारी भर्ती पर स्थिति साफ नहीं होगी....अब जब तक स्थिति साफ नहीं हो जाती आठ हजार से ज्यादा पटवारी भर्ती में चयनीत उम्मीदवार और लगभग 10 लाख परीक्षा देने वाले उम्मीदवार सिर्फ इंतजार ही कर सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सामने हमें जो चुनौती दिखाई देती है वो ये है कि ग्वालियर के जिस NRI परीक्षा सेंटर से सारा विवाद खड़ा हुआ उस पर विभाग क्या फैसला करता है।

और वीडियो देखिए...

https://youtu.be/rLaV65lEhgU?si=BXpYzcQoCbg-HOn0

https://youtu.be/k4PcaAXko4Y?si=rO3I_plQLSNLN2p8

Patwari पटवारी Patwari Recruitment Exam Investigation Report