जीतू पटवारी बोले- बच्चों को पीटकर राम बुलवाने के पीछे BJP-RSS

रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई कर धार्मिक नारे लगवाने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी और RSS पर आरोप लगाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इन लोगों ने क्रूरता से धर्म का प्रचार करने की मानसिकता बनवाई है।

author-image
Vikram Jain
New Update
PCC Chief Jitu Patwari targets BJP on Ratlam incident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई कर धार्मिक नारे लगवाने का मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। इस घटना ने प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इस मामले को लेकर बीजेपी और RSS पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि "इसके पीछे दोषी बीजेपी और आरएसएस हैं। इन लोगों ने क्रूरता के साथ धर्म के प्रचार की मानसिकता बनाई है। उधर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी रतलाम मामले में राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर दी है।

मैं सहिष्णुता से प्रचार को मानता हूं...

पटवारी ने यह भी कहा, "मैं सहिष्णुता से धर्म का प्रचार करने की बात मानता हूं, लेकिन जो कुछ भी हो रहा है, वह एक खतरनाक मानसिकता का परिणाम है।" धार्मिक नारे लगवाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा, "भगवान राम का नाम लेने के लिए भगवान ने भी कभी नहीं कहा कि यह जोर-जबरदस्ती से होना चाहिए, तो फिर यह करवाने वाले कौन हैं?" इसी के साथ जीतू पटवारी ने रेप के मामलों में आरोपी बीजेपी नेताओं का नाम गिनाते हुए बीजेपी ने जमकर हमला बोला।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दरअसल, 5 दिसंबर को रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई का वीडियो सामने आया था। यह घटना रतलाम के अमृतसागर तालाब के पास बन रहे एक नए एम्युजमेंट पार्क के पास हुई थी। वीडियो में बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है और उनसे धार्मिक नारे लगवाने का दबाव बनाया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो एक 16 साल का नाबालिग है। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

मुस्लिम समाज ने जताया था आक्रोश

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 6, 9 और 11 साल के तीन बच्चों को जोर-जबर्दस्ती से जय श्री राम बोलने के लिए कहा जा रहा है। इन बच्चों को चप्पल से मारा जा रहा है और उन्हें धार्मिक नारे लगाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। बच्चों के साथ के मारपीट और धार्मिक नारे लगवाने की घटना को लेकर मुस्लिम समाज ने माणकचौक थाने का घेराव किया था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिन बच्चों के साथ मारपीट हुई थी वे माणकचौक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बीजेपी नेता पर रेप केस, पटवारी ने साधा निशाना

रतलाम की घटना के साथ ही जीतू पटवारी ने प्रदेश की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। पटवारी ने विदिशा में बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी के खिलाफ रेप के केस दर्ज होने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने दुष्कर्म के आरोपों से घिरे बीजेपी नेताओं के नाम भी गिनाए। उन्होंने कहा कि 'रेप के मामलों में बीजेपी के लोग ही क्यों आते हैं? ऐसी घटनाओं को लेकर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आती। बल्कि बीजेपी अपने नेताओं के बचाव में लग जाती है।

यह बीजेपी सरकार का फेलियर

मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि विदिशा में बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी ने एक बेटी का रेप किया। एमपी में हर 17 मिनट में एक रेप की घटना हो रही है। अराजकता फैली हुई है। यह बीजेपी सरकार का फेलियर है। 

पटवारी ने किया कई घटनाओं का जिक्र 

उन्होंने अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि  बालाघाट में भी बीजेपी के एक नेता पर टीचर से रेप का आरोप लगा था। इंदौर के पास महू में सेना के जवानों की महिला मित्रों का चर्चित मामला सामने आया था, इस केस में भी बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार सामने आए थे। वहीं दतिया में बीजेपी के नेताओं ने तीन अन्य युवकों के साथ मिलकर दो बहनों के साथ ज्यादती की थी, इस घटना पर नरोत्तम मिश्रा मौन रहे।

जबलपुर में नौकरी दिलाने के बहाने युवती के साथ बलात्कार किया गया। इस मामले में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के नेता शशिकांत सोनी का नाम भी एफआईआर में शामिल है। बैतूल में 58 वर्षीय पूर्व एल्डरमैन और बीजेपी नेता रमेश गुला पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। जनता ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें जलाने का प्रयास किया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेप का आरोप भोपाल न्यूज बीजेपी और आरएसएस पर लगाए आरोप बीजेपी कांग्रेस PCC Chief Jitu Patwari जय श्री राम Jitu Patwari targets BJP रतलाम में मारपीट का मामला एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एमपी न्यूज विदिशा में बीजेपी नेता पर रेप केस बीजेपी और आरएसएस