ग्वालियर के डबरा की बाढ़ में फंसे लोग हेलीकॉप्टर के जरिए होंगे एयरलिफ्ट, सीएम मोहन यादव कर रहे मॉनिटरिंग

ग्वालियर जिले में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति पर मुख्यमंत्री मोहन यादव नजर रख रहे हैं। उन्होंने जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-12T211938.264
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के ग्वालियर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। तमाम इलाकों में करीब 250 लोग फंसे हुए हैं। इनके लिए हेलीकॉप्टर सहित एनडीआरएफ ( NDRF ) का दल हैदराबाद से ग्वालियर बुलाया गया है। डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा और डबरा कस्बे में चारों ओर जल भराव होने से फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा। हैदराबाद से वायुसेना ( Hyderabad to Air Force ) के विशेष विमान से एनडीआरएफ ( NDRF ) का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है। ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हेलीकॉप्टर ( helicopter ) द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट ( airlifted ) कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा। 

CM मोहन यादव कर रहे मॉनिटरिंग 

ग्वालियर जिले में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav ) नजर रख रहे हैं। उन्होंने जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन ( district administration ) को दिए हैं। प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाएं जा रहे हैं। इधर सीएम डॉ.मोहन यादव (Mohan Yadav ) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, टीकमगढ़ जिले में अतिवृष्टि के कारण नदियां उफान पर हैं। बाढ़ में फंसे दो लोगों को सकुशल रेस्क्यू (safe rescue ) कर लिया गया है। उन्होंने वीडियो कॉल से बाढ़ में फंसे दोनों लोगों से उनका कुशलक्षेम जाना। सीएम ने कहा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर( helicopter ) भी टापू पर पहुंच नहीं पा रहा था, ऐसी परिस्थिति में भी राहत व बचाव दल ने नाव के माध्यम से रेस्क्यू को सफल किया। 

ग्वालियर में अब भी 250 लोग 

जिले में बाढ़ के कारण अलग अलग स्थानों पर 250 लोग फंसे हैं। फिलहाल रात होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया है। सुबह फिर रेस्क्यू शुरू होगा। आपको बताते चले कि डबरा में 110 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं टीकमगढ़ में 3 लोगों का रेस्क्यू कर किया गया है।

अब तक इतने लोगों का रेस्क्यू 

ग्वालियर कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगरीय निकायों की टीमों ने बुधवार की रात मैदान में मौजूद रहकर बचाव कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बताया जिले के ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों से इन टीमों ने एसडीआरएफ के सहयोग से लगभग 325 लोगों को सुरक्षित रूप बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव भारी बारिश मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी ग्वालियर बारिश बाढ़ रेस्कयू