HARDA. हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने 9 साल पहले पेटलावट में हुए हादसे के जख्म हरे कर दिए। पेटलावद ब्लास्ट (Petlawad-Blast) में 79 लोगों ने जान गंवाई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
पेटलावद ब्लास्ट
पेटलावद में 2015 में हादसा हुआ था। एक मकान में अवैध रूप से जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर रखा था। उसमें ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में कई लोग आए और लाशों का ढेर लग गया। विस्फोट में मुख्य आरोपी भी मारा गया था।
अब हरदा दहला
हरदा के मगरधा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Factory Blast) के बाद भीषण आग लग गई। एक के बाद एक कई धमाके हुए। फैक्ट्री में पटाखों के लिए बारूद रखा हुआ था। विस्फोट के बाद आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हरदा ब्लास्ट (Harda Blast) अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।