BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखा पेट्रोल पंप शुरू किया गया है। इस पेट्रोल पंप पर जेल बंदी आपके वाहन में पेट्रोल और डीजल डालने का काम करेंगे। आपको ये जानकार हैरानी होगी लेकिन कैदियों के हाथों में फ्यूल पंप का नोजल देने की पहल भोपाल जेल प्रबंधन ने की है।
सीएम मोहन ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैदियों द्वारा संचालित शहर के पहले पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया है। इस पंप पर ओपन जेल के बंदी फ्यूल रिफिलिंग का काम देखेंगे। जबकि पंप के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी प्रहरियों के हाथों में होगी। जेल बंदियों और प्रहरियों को पेट्रोल पंप चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
कैदी करेंगे पेट्रोल पंप पर काम
बता दें कि भोपाल केंद्रीय जेल के मुख्य गेट के सामने जेल विभाग की जमीन पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पेट्रोल पंप शुरू किया गया है। इस अनोखे पेट्रोल पंप को चलाने के लिए बकायदा कंपनी की तरफ से कैदियों को ट्रेनिंग भी गई है। एचपी कंपनी पंप के लिए पेट्रोल और डीजल लोन उपलब्ध कराएगी। इस पंप पर अन्य पेट्रोल पंप की तरह सभी सुविधाएं रहेंगी।
हर दिन कमाएंगे 500 रुपए
केंद्रीय जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि इस पेट्रोल पंप पर हर शिफ्ट में 9 कैदी काम करेंगे। यह पंप 3 शिफ्ट में 24 घंटे संचालित होगा। पंप पर 30 बंदियों को काम दिया जाएगा। साथ ही कंपनी इन्हें 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी भी देगी। इस पंप पर काम करने के लिए के जेल में अच्छे आचरण वाले बंदियों के रखा गया है। आगे रिहा हो चुके कैदियों को काम देने की योजना है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें