/sootr/media/media_files/2024/12/22/5Ly1IYHni7d3Z7KrQxyd.jpg)
भोपाल सहित कई जगहों पर पड़े लोकायुक्त और आयकर छापों के बाद सिर्फ दो ही चर्चाएं हैं। पहली वो 52 किलो सोना किसका है और दूसरी अरबों का काला-पीला करने वालीं इस तालाब की बड़ी मछलियां कौन हैं। कुछ इशारे इनकम टैक्स विभाग के सूत्र कर रहे हैं तो कुछ सोशल मीडिया पर नाम उछाले जा रहे हैं। बात अब गुर्गों और अफसर बिरादरी से बढ़कर नेतानगरी तक जा पहुंची है। ये हम यानी thesootr नहीं कहता, मगर कुछ नेताओं के नाम तो सार्वजिनक तौर पर लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर कर रहे हैं। इनमें कई पूर्व मंत्री और विधायक तक शामिल हैं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की तस्वीरें सेवानी के साथ वायरल
आज सुबह से ही खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें में वह बिल्डर रूपम सेवानी के साथ बेहद कम्फर्ट दिखाई दे रहे हैं। अब ये तस्वीरें कब की हैं, यह तो नहीं बताया जा सकता लेकिन मंत्रीजी की बॉडी लैंग्वेज देखकर साफ लगता है कि इस वन टू वन की मुलाकात में दोनों ही एक-दूसरे के साथ कम्फर्ट हैं। दोनों घराना फर्नीटर शो रूम के भीतर प्रवेश कर रहे हैं। जाहिर है इस शोरूम के साथ रूपम सेवानी का कोई कनेक्शन जरूर है। और हां thesootr यह दावा बिल्कुल नहीं कर रहा है कि हाल ही में पड़े आयकर और लोकायुक्त के छापों से पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का कोई लेना- देना है। मगर सोशल मीडिया का मुंह कौन बंद कर सकता है? वैसे रूपम सेवानी कौन हैं, तो यह भी सबसे पहले thesootr ने ही आपको बताया था कि भोपाल के न्यू मार्केट में 400 करोड़ के होटल प्रोजेक्ट का मालिकाना हक रखने वाले रूपम सेवानी का नाम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी जुड़ा है।
बिल्डर सेवानी ने सबूत मिटाने के लिए आईफोन तोड़ा
इधर डीरूप इंफ्रा के डायरेक्टर रूपम सेवानी पर आयकर विभाग के अफसरों ने सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। 18 दिसंबर को चुनाभट्टी थाना में आईटी टीम के इंस्पेक्टर गौरी शंकर ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके मुताबिक, सुबह 6:45 बजे छापे के लिए पहुंची टीम को सेवानी के पारिका सोसायटी स्थित घर में 7 मिनट तक गेट पर इंतजार कराया गया। इस दौरान, सेवानी ने बाथरूम में जाकर अपना आईफोन-13 प्रो मैक्स तोड़ दिया। छापे के दौरान
खटखटाने पर रूपम की पत्नी सुप्रिया ने गेट खोला। हमने जैसे ही उन्हें आयकर विभाग के छापे की जानकारी दी, उन्होंने गेट बंद कर दिया। पांच मिनट तक दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खोला गया, जिससे अफसरों को बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर जाना पड़ा। सुबह 6:52 बजे सेवानी की मां ने दरवाजा खोला। जब टीम ने बाथरूम की तलाशी ली, तो वहां टूटा हुआ आईफोन और स्क्रीन के टुकड़े मिले।
टीम को आशंका, फोन में थे टैक्स चोरी के सबूत
शिकायत के अनुसार, सेवानी और उनके साझेदार कुनाल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और दीपक भावसार ने यूनाइटेड लैंड होल्डिंग्स, बुलेवर्ड हाइट्स, और डीरूप इंफ्रा की प्रॉपर्टी बेचकर टैक्स चोरी की है। इन सबूतों को मिटाने के लिए आईफोन तोड़ा गया है। चुना भट्टी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। इनकम टैक्स अफसरों की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 7 मिनट तक टीम को गेट पर इंतजार कराने के बाद एंट्री देने के बाद भी बिल्डर सेवानी ने कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। आईटी टीम को सेवानी के बाथरूम से एक आईफोन- 13 प्रो मैक्स टूटा हुआ मिला। सेवानी की उंगलियों और बाथरूम में खून के निशान थे। टीम को शक है कि आईफोन में बिल्डर रूपम सेवानी और विजय सेवानी ने प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी बेचकर टैक्स चोरी की है। इस टैक्स चोरी के सबूत आईफोन में मौजूद थे, जिन्हें मिटाने के लिए आईफोन तोड़ा गया है।
विधायक संजय पाठक के नाम की भी चर्चा
इधर त्रिशूल कंस्ट्रक्शन यानि राजेश शर्मा ने सहारा समूह की जिन जमीनों को औने- पौने दामों में बिकवाया, उनमें मयंक चौबे मुख्य किरदार बताया जा रहा है। यह चर्चा भी सोशल मीडिया पर आम है कि मयंक चौबे की नजदीकियां पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक के साथ रही हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक