/sootr/media/media_files/2024/12/07/14ZrXwvUtXgVmWUrAbPd.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने का फैसला लिया है। इनमें से 11 केंद्रीय विद्यालय मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे। यह पहली बार है जब छोटे कस्बों और नगरों को सेंट्रल स्कूल की सौगात मिलेगी। इससे पहले जिला स्तर अथवा बड़े शहरों में ही सेंट्रल स्कूल खोले जाते रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगा और बच्चों को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिलेगा।
सीएम मोहन यादव ने किया होटल अमलतास का उद्घाटन, महिलाएं करेंगी संचालन
यहां खोले जाएंगे 11 नए केवी
मध्यप्रदेश के 11 जिलों में सेंट्रल स्कूल खुलेंगे, इसमें अशोक नगर (जिला अशोक नगर), नागदा (जिला उज्जैन), मैहर (जिला सतना), तिरोड़ी (जिला बालाघाट), बरघाट (जिला सिवनी), निवाड़ी (जिला निवाड़ी), खजुराहो (जिला छतरपुर), झिनझारी (जिला कटनी), सबलगढ़ (जिला मुरैना), नरसिंहगढ़ (जिला राजगढ़), कान्हासैया (भोपाल में पुलिस अकादमी क्षेत्र) शामिल हैं।
क्यों खास हैं केंद्रीय विद्यालय?
केंद्रीय विद्यालय अपने उच्च स्तर की शिक्षा, आधुनिक पढ़ाई की पद्धति और बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं। यहां के छात्र हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हैं। साथ ही, इन स्कूलों में पढ़ाई का माहौल ऐसा होता है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होंगे पीएमश्री स्कूल
नए केंद्रीय विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत पीएमश्री स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ये स्कूल शिक्षा में नए बदलावों को अपनाने और बाकी स्कूलों के लिए मिसाल बनने का काम करेंगे।
मध्यप्रदेश के लिए क्या होगा फायदा?
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों को अच्छी शिक्षा का मौका मिलेगा। नए केंद्रीय विद्यालयों से उन इलाकों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ेगी, जहां अब तक अच्छी शिक्षा के साधन सीमित थे। माता-पिता को अपने बच्चों को बेहतर स्कूल में पढ़ाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। ये स्कूल बच्चों को ऐसी शिक्षा देंगे, जो भविष्य में उनके करियर को मजबूत बनाने में मदद करेगी।
सीएम मोहन ने नर्मदापुरम क्षेत्र के उद्योगपतियों से किया वर्चुअल संवाद
केवी स्कूलों की बढ़ी मांग
केंद्रीय विद्यालय अपनी अच्छी शिक्षा, पढ़ाने के तरीकों में इनोवेशन और अपडेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण देश में सबसे अधिक मांग वाले स्कूलों में से एक हैं। हर साल इन स्कूलों में क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है। साथ ही, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में केंद्रीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स का परफॉर्मेंस लगातार बेस्ट रहा है।
कौन है देश का सबसे पैसे वाला CM? कितनी है मोहन यादव की नेटवर्थ ?
सीएम का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा, "मध्यप्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात... आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केंद्रीय विद्यालयों के लिए अनुमति प्रदान की है।"
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक