New Update
/sootr/media/media_files/2025/04/11/xp48IKbei4lVAESNIybc.jpg)
Photograph: (the sootr)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photograph: (the sootr)
अशोकनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए और आनंद सरोवर में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे मोती हॉल में परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से भेंट करने पहुंचे और फिर सत्संग हॉल में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित श्री आनंदपुर धाम में परमहंस अद्वैत मत की सत्संग सभा में भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और निष्ठा दोनों में सेवा की भावना शामिल है। यह सिर्फ योजना नहीं, बल्कि सरकार का संस्कार है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व में कई युद्ध और संघर्ष हो रहे हैं। इन सबका मूल कारण 'अपने-पराए' की भावना है। इस मानसिकता का हल अद्वैत (non-dualism) विचार में है। यह दर्शन सिखाता है कि सबमें एकता है, कोई द्वैत नहीं।
मोदी ने कहा कि कई देश आधुनिकता के चक्कर में अपनी संस्कृति और परंपरा खो चुके हैं। भारत को यह गलती नहीं दोहरानी है। उन्होंने 2047 तक 'विकसित भारत' (Developed India) का सपना दोहराते हुए कहा कि इसकी नींव संस्कृति और सेवा में है।
उन्होंने कहा कि अशोकनगर जैसे क्षेत्रों में कला, संस्कृति और प्रकृति का अद्भुत संगम है, इसलिए यहां विकास की गति को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने बताया कि राम वनगमन पथ (Ram Van Gaman Path) का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है।