PM Modi in Ashoknagar: पीएम बोले- संस्कृति से कटना नहीं, उसे संभालना है

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम में पीएम मोदी बोले- सेवा सरकार की नीति-निष्ठा है। अद्वैत विचार मानवता के समाधान की कुंजी है। संस्कृति को सहेजना जरूरी।

author-image
Manish Kumar
New Update
pm-modi-speech-ashoknagar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अशोकनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए और आनंद सरोवर में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे मोती हॉल में परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से भेंट करने पहुंचे और फिर सत्संग हॉल में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे।

thesootr

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित श्री आनंदपुर धाम में परमहंस अद्वैत मत की सत्संग सभा में भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और निष्ठा दोनों में सेवा की भावना शामिल है। यह सिर्फ योजना नहीं, बल्कि सरकार का संस्कार है।

अद्वैत विचार से मिल सकता है विश्व को समाधान

पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व में कई युद्ध और संघर्ष हो रहे हैं। इन सबका मूल कारण 'अपने-पराए' की भावना है। इस मानसिकता का हल अद्वैत (non-dualism) विचार में है। यह दर्शन सिखाता है कि सबमें एकता है, कोई द्वैत नहीं।

संस्कृति और परंपरा से जुड़ना जरूरी

मोदी ने कहा कि कई देश आधुनिकता के चक्कर में अपनी संस्कृति और परंपरा खो चुके हैं। भारत को यह गलती नहीं दोहरानी है। उन्होंने 2047 तक 'विकसित भारत' (Developed India) का सपना दोहराते हुए कहा कि इसकी नींव संस्कृति और सेवा में है।

MP में विकास की गति को बताया प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि अशोकनगर जैसे क्षेत्रों में कला, संस्कृति और प्रकृति का अद्भुत संगम है, इसलिए यहां विकास की गति को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने बताया कि राम वनगमन पथ (Ram Van Gaman Path) का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है।

thesootr links

वीडी शर्मा मोहन यादव श्री आनंदपुर धाम अशोकनगर पीएम मोदी एमपी न्यूज हिंदी एमपी न्यूज