PM Narendra Modi's election campaign in Madhya Pradesh
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चार बार एमपी आ चुके हैं। वहीं, 24 अप्रैल को तीन जगहों पर फिर से उनके दौरे प्रस्तावित हैं। साथ ही राजधानी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो भी करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री के 24 तारीख के दौरे के मायने क्या हैं।
मध्य प्रदेश को आरएसएस और बीजेपी का गढ़
मध्य प्रदेश आरएसएस और बीजेपी का गढ़ माना जाता है। आरएसएस के नागपुर मुख्यालय के बाद भोपाल के समिधा कार्यालय को सेकंड मुख्यालय माना जाता है। यहां लोकसभा की 29 सीटें हैं। इनमें से सिर्फ एक सीट ही कांग्रेस के पास है। बाकी 28 सीटें बीजेपी के पास हैं। बीजेपी की कोशिश है कि कांग्रेस की छिंदवाड़ा सीट को भी छीन लिया जाए। ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद हैं। छिंदवाड़ा को पूर्व सीएम कमलनाथ की वजह से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, जहां पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है। इसके साथ ही बीजेपी की कोशिश है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ जाए। चूंकि, पीएम नरेंद्र मोदी का युवाओं के साथ ही सभी एजग्रुप में क्रेज है, तो ऐसे में पार्टी उनको ज्यादा से ज्यादा कैश कराना चाहती है। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं।
सागर पर विशेष फोकस की ये है वजह
तीन लोकसभा चुनाव और एक विधानसभा चुनाव को मिला लिया जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चौथी बार सागर की धरती पर प्रचार करते दिखेंगे। वे 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां सभा कर चुके हैं। अब 2024 के इस चुनाव में 24 अप्रैल को जनसभा करेंगे। भाजपा ने यहां से महिला प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को टिकट दिया है। वे पहली बार चुनावी मैदान में हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर की नींव रखने सागर के बड़तूमा आए थे। यहीं सौ करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर बन रहा है। अब फिर मोदी इसी बड़तूमा में होंगे। दरअसल, बुंदेलखंड के अनुसूचित वर्ग में बहुजन समाज पार्टी का खासा प्रभाव है। अब भाजपा, इस वर्ग को अपने पक्ष में करना चाहती है।
एक तीर से 4 निशाने
बुंदेलखंड क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी ) बाहुल्य इलाका है। यहां करीब 23 प्रतिशत एससी मतदाता हैं। यहां की 26 विधानसभा सीटों में से छह सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं, जबकि राज्य की 4 लोकसभा सीटें एससी वर्ग के लिए रिजर्व हैं। बुंदेलखंड में सागर, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो संसदीय सीट भी आतीं हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री सागर से एक तीर से 4 निशाना साधेंगे।
कब-कब मध्य प्रदेश आए मोदी
7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो किया
9 अप्रैल को बालाघाट में रैली की
14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया में रैली की
19 अप्रैल दमोह में रैली की
अब 24 अप्रैल को सागर, बैतूल और भोपाल
25 को मुरैना जाएंगे
कहां कितने बजे रहेंगे पीएम मोदी
सागर : दोपहर 12 बजे सागर में जनसभा
बैतूल : दोपहर करीब 3 बजे हरदा जिले के अबगांव में जनसभा
भोपाल : शाम 7:30 बजे भोपाल में रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान