नई दिल्ली. जेल से रिहा होने के अगले ही दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने दिल्ली में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बीजेपी पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी वाले पूछते हैं कि इंडिया गठबंधन का पीएम कौन है? मैं पूछना चाहता हूं कि बीजेपी का PM का दावेदार कौन है? नरेंद्र मोदी तो रिटायर हो जाएंगे, क्या अमित शाह PM बनेंगे। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन जैसे नेताओं का जिक्र किया। बोले, बीजेपी ने इन नेताओं को 75 साल की उम्र में रिटायर कर दिया। अब पीएम मोदी अगले साल सितंबर में 75 बरस के हो रहे हैं। उन्होंने ही नियम बनाया था कि बीजेपी में 75 साल की उम्र में नेता रिटायर हो जाएंगे। अब मोदी के बाद क्या अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे?
सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं मोदीजी
केजरीवाल ने कहा, ( Lok Sabha Elections ) जो - जो बीजेपी को वोट देने जाएं, वे ये सोचकर जाएं कि आप मोदी को नहीं अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, पीएम ने मिशन शुरू किया है। वन नेशन-वन लीडर। देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं मोदी जी। जितने विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जेल भेजेंगे। जितने भाजपा के नेता हैं, उन्हें निपटा देंगे। अगर ये चुनाव जीत गए तो लिखवा लो कि थोड़े दिन बाद ममता, तेजस्वी, स्टालिन, विजयन, उद्धव और सभी विपक्षी नेता जेल के भीतर होंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा, मेरे से लिखकर ले लो
इस बार मोदी सरकार ( PM Narendra Mod ) बनी तो दो महीने में योगी सीएम नहीं रहेंगे, यही तानाशाही है। बोले, आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन ( Madhya Pradesh former MP Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan ) , पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( former CM Shivraj Singh Chouhan ) वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदी ने खत्म कर दी। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे। यही तानाशाही है। वन नेशन-वन लीडर। ये चाहते हैं कि एक ही तानाशाह देश के भीतर बचेगा।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे
केजरीवाल बोले, मुझे बाहर निकले 20 घंटे हो गए। इस बीच में लोगों से बातचीत कर रहा था। रात को आंधी आई थी। पिछले 20 घंटे में जो मैंने बातचीत की है, कई एक्सपर्ट से बात की। मेरा अपना आकलन है कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनकी सीट बढ़ कहां रही है। सभी जगह तो कम हो रही हैं। मेरा मानना है और सट्टा बाजार में भी चल रहा है कि 220 से 230 के बीच सीट आ रही हैं। मोदी सरकार नहीं बन रही है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। दिल्ली का एलजी दिल्ली का होगा। अभी गुजरात का है।