आज भोपाल में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो, 3 से रात 9 बजे तक बंद जैसी स्थिति, ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

रोड शो में विशेष झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आदिवासी समुदाय के साथ हर वर्ग विकास की झांकी लगाई गई हैं। इसके अलावा दो बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जगह- जगह शंख ध्वनि से पीएम का स्वागत होगा।

author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
MODI IN BHOPAL ROAD SHOW
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भोपाल में करीब सवा किमी तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 7.20 बजे से शुरू होकर 8.20 बजे समाप्त होगा। इसके लिए रोशनपुरा, न्यू मार्केट और माता मंदिर से लेकर मालवीय नगर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में आवाजाही दोपहर तीन बजे बंद कर दी जाएगी। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे बाद रास्ते खुलेंगे। लोगों की आवाजाही के वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।

रोड शो से जुड़ी खास बातें

  • 01 घंटे का रोड शो
  • शाम 7.20 बजे शुरू होकर 8.20 बजे तक
  • शाम 06.55 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 7.20 बजे एयरटेल ऑफिस के पास मालवीय नगर पहुंचेंगे
  • 8.20 बजे रोड शो खत्म होगा। फिर पीएम एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे
  • 01.25 किमी में 70 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं
  • रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय भी

मालवीय नगर में पीएम के रोड शो के रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का मुख्य चुनाव कार्यालय और निजी आफिस भी हैं। रोड शो वाले मुख्य मार्ग के पास की गली में स्थित इसी दफ्तर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा भी अपने संसदीय चुनाव की रणनीति बनाया करते थे। रोड शो के रूट पर विभिन्न समाजों के 40 स्टॉल लगाए गए हैं। 

विशेष झांकियां भी रहेंगी

रोड शो में विशेष झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आदिवासी समुदाय के साथ हर वर्ग विकास की झांकी लगाई गई हैं। इसके अलावा दो बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जगह- जगह शंख ध्वनि से पीएम का स्वागत होगा।

पुलिस ने ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर - 0755-2677340, 2443850 जारी किया है।

ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान 

यात्री बसों के लिए यह रोड मैप

बुधवार सुबह 11 से रात 9 बजे तक यात्री बसों के लिए आवागमन मार्ग भी बदला रहेगा।

इंदौर, देवास की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर चौराहा, खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

आईएसबीटी बस स्टैंड की ओर आने वाली बसें पटेल नगर चौराहा, प्रभात चौराहा, आईएसबीटी चौराहा से बस स्टैंड तक आ सकेंगे।

रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, पुराना शहर इन रास्तों से आएं। 

रात साढ़े 9 बजे तक गांधीनगर चौराहा, करोंद चौराहा, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर ओवरब्रिज, छोला तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड एवं समानान्तर मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

नए शहर से जाने के लिए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन 80 फीट रोड होते हुए रेलवे प्लेट फॉर्म नंबर-1 तक पहुंच सकेंगे। भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज होकर संगम तिराहा, अल्पना तिराहा होकर नादरा बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगे।

DGP सुधीर सक्सेना ने मंगलवार को रोड शो के रूट का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

DGP सुधीर सक्सेना ने मंगलवार को रोड शो के रूट का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, नया शहर के लिए रूट

दोपहर 1 से रात साढ़े 9 बजे तक पुराना शहर से नए शहर आने के लिए इन मांगों का उपयोग कर सकते हैं।

संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज रेलवे ओवरब्रिज, 80 फीट रोड अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक रेलवे ओवरब्रिज, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेंगे।

भदभदा चौराहा, नेहरू नगर, मैनिट चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीव गांधी चौराहा, 7 नंबार चौराहा, मानसरोवर तिराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे।

एयरपोर्ट के लिए इन रास्तों का यूज करें

बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविंदपुरा टर्निंग, कॅरियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, मिनाल रेसिडेंसी, अयोध्यानगर तिराहा, अयोध्या बायपास, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर होते हुए एयरपोर्ट जा सकेंगे।

लिंक रोड नंबर-3, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुरा चौराहा, गांधीनगर होकर राजाभोज विमानतल की ओर आना-जाना कर सकेंगे।

रोड शो के दौरान आम जनता के लिए ऐसा डायवर्जन

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक सामान्य ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है।

जो वाहन रेतघाट से पॉलीटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट की ओर जाना चाहते हैं, वे रॉयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं।

जो वाहन माता मंदिर, न्यू मार्केट रोशनपुरा से रेतघाट माती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं, वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, मेदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

जो वाहन नए शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं, वे वाहन लिंक रोड नंबर-3, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविंदपुरा टर्निंग, कॅरियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, रत्नागिरी तिराहा, पटेल नगर बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे।

आकस्मिक सेवाओं से संबंधित वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे से 7वीं वाहिनी तिराहा, खटलापुरा रोड, केएन प्रधान तिरहा होकर आ-जा सकेंगे।

पीएम मोदी के रोड शो में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों की रविवार रात बैठक हुई।

पीएम मोदी के रोड शो में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों की रविवार रात बैठक हुई।

रोड शो में शामिल होने वाहनों के लिए यह व्यवस्था

लाल परेड ग्राउंड पार्किंग- करोंद, हमीदिया रोड, बस स्टैंड की ओर से अल्पना तिराहा, लिली टॉकीज चौराहा, पुलिस मुख्यालय के सामने से आकर लाल परेड ग्राउंड में बस, चार पहिया, दो पहिया खड़े हो सकेंगे। पैदल जाने के लिए विंध्य कोठी गेट, एमएल विश्राम गृह होकर एयरटेल, मालवीय नगर चौराहा जा सकेंगे।

एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग- होशंगाबाद रोड, हबीबगंज की ओर से आने वाले वाहन लिंक रोड नंबर-1 से होकर अंकुर स्कूल तिराहा तक आएंगे। जहां से दाहिने मुड़कर पत्रकार भवन तिराहा आकर सवारी को ड्राप करेंगे। बाद में वाहन को एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग स्थल पर खड़े करेंगे।

बिरला मंदिर से वल्लभ भवन के मध्य पार्किंग- गोविंदपुरा, रायसेन रोड, पिपलानी, अवधपुरी की ओर से आने वाले वाहन आईएसबीटी चौराहा, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 1250 चौराहा ठंडी सड़क होकर वल्लभ भवन से बिरला मंदिर के सामने के रोड पर वाहन खड़े कर लोग कार्यक्रम स्थल तक पैदल जा सकेंगे।

टीटी नगर स्टेडियम के सामने- स्मार्ट रोड, राम मंदिर से लेकर मॉडल स्कूल तक पार्किंग स्थल होगी। कोलार रोड, नेहरू नगर, सीहोर की ओर, भदभदा से मैनिट, माता मंदिर चौराहा होकर पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

यहां से गुजरेगा पीएम का रोड शो

रोड शो मालवीय नगर तिराहे से शुरू होकर अपेक्स बैंक तिराहा तक रहेगा। रोड शो के बाद पीएम कारकेट अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड से लालघाटी होते हुए पुराना विमानतल पहुंचेंगे।

रोड शो के चलते ट्रैफिक डायवर्ट

पीएम के भोपाल में रोड शो के चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पीएम शाम 7 बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेंगे। जहां से वे रोड शो प्रारंभ करेंगे।

पहली लेयर में मौजूद रहेंगे कमांडो

पीएम मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेंगे। रोड-शो वाले रूट पर बैरिकेडिंग भी की गई है।

2 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया, 24 अप्रैल को पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का सुपर विजन एडीजी चंचल शेखर और 30 IPS अधिकारियों के हवाले है।

पीएम मोदी PM नरेंद्र मोदी का रोड शो