/sootr/media/media_files/oztQ2mG5CNZPZcbsIM3A.jpg)
एमपी के चंबल में आपको एक के बाद एक अजीबो गरीब मामले देखने को मिल जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरैना जिले का। जहां पर लग्जरी कार पुलिस के हाथ लग गई। जिस पर ऐसे स्लोगन लिखे हुए थे जो चर्चाओं में हैं। इस जीप की सबसे खास बात यह है कि इसको पंजाब से खरीद कर मॉडिफाई कराया था और जीप में कैबिनेट मंत्री लिखा मिला है, वहीं टायरों पर अजीबो-गरीब स्लोगन मिले । जिसमें लिखा है कि सुधर गए तो गुर्जर कौन कहेगा और मेला लगेगा तो गुज्जर आएगा।
वहीं कार के शीशे पर ASK यानी कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की गाड़ी का नंबर 0082 भी लिखा था। पुलिस ने कर के दस्तावेज मांगे तो चालक द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गई।
इसलिए पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल यातायात पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक हनुमान चौराहे पर ड्यूटी पर थी तभी कार चालक ने गाड़ी को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए निकला, महिला आरक्षक ने किसी तरह साइड होकर अपनी जान बचाई। उसके बाद चालक ने महिला आरक्षक से अभद्रता भी की।
कुछ ही देर में वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस के दो आरक्षक भी मौके पर आ गए और गाड़ी को जब्त करके कोतवाली थाने ले आए। यहां दोपहर से देर शाम तक महिला आरक्षक सिटी कोतवाली में कार्रवाई के लिए मौजूद रही। उसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है। आपको बता दें कि सिटी कोतवाली पुलिस ने जीप क्रमांक पीबी 03 बी सी 8949 जब्त किया। कोर्ट तय करेगा चलानी कार्रवाई
थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना हैं कि गाड़ी को चेकिंग के दौरान हनुमान चौराहे से पकड़ा गया है। गाड़ी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया है। राशि कितनी जमा होगी, यह न्यायालय से तय होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक