चारधाम यात्रा पर गए युवक को पुलिस ने बना दिया गैरइरादतन हत्या का आरोपी

इस मामले में द सूत्र ने जब चिंटू के पिता से बात की तो उन्होंने ऐसे-ऐसे साक्ष्य हमारे सामने रखें जिससे यह साफ नजर आ रहा है की घटना के दिन आरोपी बनाया गया चिंटु ठाकुर जबलपुर शहर में ही नहीं था। 

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-22T221846.565

जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र के गोसलपुर थानांतर्गत कटरा रामखिरिया में रेत खदान धसकने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस की जांच की पोल विवेचना के दौरान ही खुलती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को इस मामले का आरोपी बना दिया जो घटना के समय चार धाम यात्रा कर रहा था।

जबलपुर पुलिस की विवेचना और जांच पर बीते दिनों कई बार हाईकोर्ट के द्वारा कठोर टिप्पणी के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली जस की तस नजर आ रही है। तभी तो बीते जून माह में गोसलपुर थाना अंतर्गत रेत खदान धसकने से तीन लोगों की मौत जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को आरोपी बनाया है जो शहर में ही नहीं था और चार धाम यात्रा कर रहा था। 

पुलिस ने बनाया था भाजपा नेता सहित तीन लोगों को आरोपी

5 जून 2024 को खदान धसने से तीन मजदूरों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मामला दर्ज करने में 7 दिन का वक्त लगाया था। 7 दिन के बाद इस मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी सहित खदान संचालक सोनू भदोरिया और चिंटु ठाकुर पर गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया था। अब इस मामले में आरोपी बनाए चिंटु ठाकुर के पिता ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन के साथ ही पुलिस के द्वारा की गई विवेचना पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

चार धाम यात्रा पर था चिंटू ठाकुर

इस मामले में द सूत्र ने जब चिंटू के पिता से बात की तो उन्होंने ऐसे-ऐसे साक्ष्य हमारे सामने रखें जिससे यह साफ नजर आ रहा है की घटना के दिन आरोपी बनाया गया चिंटु ठाकुर जबलपुर शहर में ही नहीं था। चिंटु ठाकुर के चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर उसके धर्मशालाओं में रुकने के साक्ष्य के तौर रजिस्टरों की एंट्री और यात्रा के दौरान खींची गई तस्वीरों के जैसे कई सबूत परिजनों के द्वारा द सूत्र को सौंप गए है। हालांकि इस मामले में यह सबूत अभी पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को भी सौंप जाने हैं इसलिए हम आपको सारे सबूत तो नहीं दिखा रहे पर कुछ तस्वीरें जरूर साझा कर रहे हैं। 

STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-22T222150.131

पुलिस करेगी सबूतों की जांच

जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि परिजनों के द्वारा दिए जा रहे साक्ष्यों की गोहलपुर पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी एवं यदि यह तथ्य सही पाए जाते हैं तो उसे अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में यह बात तो साफ है कि आरोपी बनाए गए चिंटु ठाकुर के पास मोबाइल लोकेशन से लेकर यात्रा संबंधी इतने साक्ष्य हैं कि यदि पुलिस अभी अपनी गलती नहीं सुधारती है तो अदालत में जरूर मुंह की खानी पड़ेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

चारधाम यात्रा पुलिस ने झूठा आरोपी बनाया चिंटु ठाकुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा