जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र के गोसलपुर थानांतर्गत कटरा रामखिरिया में रेत खदान धसकने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस की जांच की पोल विवेचना के दौरान ही खुलती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को इस मामले का आरोपी बना दिया जो घटना के समय चार धाम यात्रा कर रहा था।
जबलपुर पुलिस की विवेचना और जांच पर बीते दिनों कई बार हाईकोर्ट के द्वारा कठोर टिप्पणी के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली जस की तस नजर आ रही है। तभी तो बीते जून माह में गोसलपुर थाना अंतर्गत रेत खदान धसकने से तीन लोगों की मौत जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को आरोपी बनाया है जो शहर में ही नहीं था और चार धाम यात्रा कर रहा था।
पुलिस ने बनाया था भाजपा नेता सहित तीन लोगों को आरोपी
5 जून 2024 को खदान धसने से तीन मजदूरों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मामला दर्ज करने में 7 दिन का वक्त लगाया था। 7 दिन के बाद इस मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी सहित खदान संचालक सोनू भदोरिया और चिंटु ठाकुर पर गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया था। अब इस मामले में आरोपी बनाए चिंटु ठाकुर के पिता ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन के साथ ही पुलिस के द्वारा की गई विवेचना पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
चार धाम यात्रा पर था चिंटू ठाकुर
इस मामले में द सूत्र ने जब चिंटू के पिता से बात की तो उन्होंने ऐसे-ऐसे साक्ष्य हमारे सामने रखें जिससे यह साफ नजर आ रहा है की घटना के दिन आरोपी बनाया गया चिंटु ठाकुर जबलपुर शहर में ही नहीं था। चिंटु ठाकुर के चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर उसके धर्मशालाओं में रुकने के साक्ष्य के तौर रजिस्टरों की एंट्री और यात्रा के दौरान खींची गई तस्वीरों के जैसे कई सबूत परिजनों के द्वारा द सूत्र को सौंप गए है। हालांकि इस मामले में यह सबूत अभी पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को भी सौंप जाने हैं इसलिए हम आपको सारे सबूत तो नहीं दिखा रहे पर कुछ तस्वीरें जरूर साझा कर रहे हैं।
पुलिस करेगी सबूतों की जांच
जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि परिजनों के द्वारा दिए जा रहे साक्ष्यों की गोहलपुर पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी एवं यदि यह तथ्य सही पाए जाते हैं तो उसे अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में यह बात तो साफ है कि आरोपी बनाए गए चिंटु ठाकुर के पास मोबाइल लोकेशन से लेकर यात्रा संबंधी इतने साक्ष्य हैं कि यदि पुलिस अभी अपनी गलती नहीं सुधारती है तो अदालत में जरूर मुंह की खानी पड़ेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक