केंद्र सरकार ने स्वंतत्रता दिवस ( independence day ) के पहले राष्ट्रपति पदकों ( Presidential Medals ) की घोषणा कर दी है। एमपी के 32 पुलिस अफसरों समेत कर्मचारियों को राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले गैलेंट्री अवार्ड ( Gallantry Award ) विशिष्ट सेवा पदक ( Distinguished Service Award ) और सराहनीय सेवा पदक ( Meritorious Service Award ) के लिए चुना गया है।
इनको दिए जाएंगे ये पदक
एमपी के पुलिस अफसरों को वीरता पदक के लिए 12, और सराहनीय सेवा पदक के लिए 14 अधिकारी, विशिष्ट सेवा पदक के लिए 4 और कर्मचारियों को चयनित किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड कैटेगरी (Home Guard Category ) में भी दो सैनिकों को अवार्ड के लिए चुना गया है।
पदक के लिए इन अफसरों के नामों का चयन
मध्य प्रदेश में जिन पुलिस अफसरों को पदक सम्मान के लिए चयन के लिए किया उनमें ( medal winners ) में एडीजी चंचल शेखर ( ADG Chanchal Shekhar ), आईजी अरविंद सक्सेना और राजेश हिंगणकर, डीआईजी राजेश सिंह, पंकज श्रीवास्तव, विनीत कपूर के अलावा पुलिस अधीक्षक ( superintendent of police ) स्तर के अधिकारी समीर सौरभ, मोती उर रहमान और इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
वीरता पदक के लिए इनका चयन
समीर सौरभ,आईपीएस (SP)
मोती उर रहमान,आईपीएस (कमांडेंट)
मो. अयूब खान, सब इंस्पेक्टर
आशीष शर्मा ,सब इंस्पेक्टर
आशीष शर्मा, इंस्पेक्टर
मोहनलाल मरावी,सब इंस्पेक्टर
राजेश धुर्वे,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
नामदेव शर्मा, सब इंस्पेक्टर
अरुण मिश्रा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
अतुल कुमार शुक्ला,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पुनीत गहलोत, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
हनुमत टेकाम, हेड कांस्टेबल
सराहनीय सेवा पदक विजेता
पंकज श्रीवास्तव को डीआईजी
राजेश सिंह को डीआईजी
विनीत कपूर को डीआईजी
योगेश्वर शर्मा को एसपी
महावीर सिंह मुजाल्दे को एएसपी
संजय कुमार दुबे को डीएसपी
इरमीन शाह को एएसपी
अंजना तिवारी को डिप्टी कमांडेंट
मानवेंद्र सिंह कुशवाह को डीएसपी
रवि कुमार द्विवेदी को डीएसपी
प्रवीण नारायण बघेल को डीएसपी
सुरेंद्र सिंह सिकरवार को डीएसपी
सुरेश कुमार बजंघाटे को इंस्पेक्टर
शैलेंद्र सिंह राजपूत को सब इंस्पेक्टर
श्याम सिंह राजपूत को सैनिक (वालेंटियर)
मोहनलाल शर्मा को सैनिक (वालेंटियर)
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक