मध्य प्रदेश की विजयपुर-बुदनी विधानसभा सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इधर विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी का आरोप है कि 4-5 गाड़ियों से पुलिस आई और उनके पति को वोट डालने से पहले ही कस्टडी में ले लिया। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह के अनुसार मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लाया गया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण कराएंगे। दरअसल, विजयपुर में बीजेपी से वनमंत्री रामनिवास रावत मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा हैं। इधर बुदनी सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को उतारा है।
मतदाताओं ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
विजयपुर के अंधीपुरा गांव में मतदाताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट करके गंभीर आरोप लगाए है...
मध्य प्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत के गुंडों द्वारा हमारी बहन-बेटियों को गाली-गलौज कर डराया जा रहा है और उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। शासन, प्रशासन और बीजेपी का सिंडिकेट सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए विजयपुर… pic.twitter.com/Y1QqX2gcCS
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 13, 2024
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक