MP में खाद पर सियासत जारी, प्रदेश सरकार पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश में खाद को लेकर सियासत लगातार जारी है। प्रदेश का सबसे प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने खाद को लेकर मोहन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश के किसानों के हिस्से की खाद महाराष्ट्र भेजी जा रही है....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-22T201826.935
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के कई जिलों में किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को हो रही परेशानी पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहन सरकार (Mohan Government ) पर हमलावर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,  दिग्विजय सिंह,  और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने बीजेपी सरकार पर अलग-अलग तरीके से हमला किया है। अरुण यादव ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश की खाद महाराष्ट्र भेजी जा रही है क्योंकि वहां पर विधानसभा चुनाव है।

पूर्व सीएम दिग्विजय ने ट्वीट करके बोला हमला

खाद समस्या को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh ) ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि प्रदेश में पूरे साल में 75 लाख टन उर्वरकों की जरुरत है। खरीफ में 33 लाख मीट्रिक टन, रबी में 42 लाख मीट्रिक टन, रबी सीजन में अभी तक कुल 25+ लाख टन खाद उपलब्ध करा पाए है। वहीं यूरिया (urea ) की जरुरत 22-24 लाख मीट्रिक टन की है, जबकि उपलब्धता 10 लाख टन के करीब हुई। अभी तक सरकार के आंकड़े चीख चीख कर बता रहे है की प्रदेश में उर्वरक नहीं है। बुवाई का समय आ गया है फिर भी सरकार की तरफ से हिन्दू-मुस्लिम (Hindu-Muslim ) के मुद्दे पर चर्चा हो रही है।

क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ( Former CM Kamal Nath ) अपने एक्स पर लिखा कि प्रदेश में डीएपी खाद (DAP Fertilizer ) का संकट अपने चरम पर है। किसानों को दिन-रात खाद के लिए कतार में लगना पड़ रहा है फिर भी खाद नहीं मिल रही। इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी कई बार सरकार के संज्ञान में ला चुकी है, लेकिन @DrMohanYadav51 की सरकार कान में रूई लगाकर बैठी है। 

प्रदेश के हिस्से की खाद जा रही महाराष्ट्र 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ( Arun Yadav ) ने वीडियो जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश के हिस्से की खाद महाराष्ट्र भेज दी है, क्योंकि वहां चुनाव है। देश एवं प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा । 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कमलनाथ अरुण यादव हिंदी न्यूज एमपी में खाद समस्या दिग्विजय सिंह खाद की समस्या एमपी हिंदी न्यूज मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज