मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि में 250 रुपए और बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इस बात का कोई हिसाब नहीं : कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के अकाउंट में इस बार 250 रुपए ज्यादा दिए जाएंगे, लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी कि वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है।
250 रुपए का ढिंढोरा ना पीटे सरकार : कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे कहा कि इसी तरह बीजेपी ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हज़ार रुपए प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका जिक्र तक नहीं किया जा रहा। इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपए का ढिंढोरा ना पीटे ।
बहनों से माफी मांगे सरकार : कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि अब सरकार को बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे बीजेपी ने ना तो निभाया है और ना निभाने का कोई इरादा है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम को लिखा खत
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। शिवराज सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश समाप्त कर दिया था।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अवकाश समाप्त करने से आदिवासी समाज में नाराजगी है। अवकाश घोषित करने के साथ ही हर विकासखंड में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जा सके इसके लिए हर विकासखंड को एक निश्चित राशि मध्य प्रदेश सरकार प्रदान करे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक