उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 हो या फिर वर्ग दो या तीन, सभी की भर्ती के लिए युवा बेरोजगारों और पात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। कभी दिल्ली में तो कभी भोपाल में या फिर कभी जिला स्तर पर यह ज्ञापन देते, सड़कों पर प्रदर्शन करते अपनी मांग पहुंचाते दिख जाते हैं। लेकिन अभी तक इसका कोई हल सरकार ने नहीं निकाला है। द सूत्र ने युवाओं से बात कर माननीयों के गृह जिले की जानकारी निकाली कि यहां शिक्षकों के कितने पद खाली है तो चौंकाने वाली बातें सामने आई। सैंकड़ों नहीं हजारों की संख्या में पद खाली है।
इन दिग्गजों के जिलों में देखे आंकड़ें
हमने सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन, शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह के नरसिंहपुर, जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह (क्योंकि शिक्षक की भर्ती ट्रायबल विभाग से संचालित स्कूलों में भी होती है) के गृह जिले खंडवा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में देखा कि वहां किस वर्ग के लिए कितने पद खाली है।
सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में
यहां पर वर्ग 1 के रिक्त पद- 523
वर्ग 2 के रिक्त पद- 1310
वर्ग 3 के रिक्त पद- 485
(कुल रिक्त पद 2318 है)
पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में
यहां पर वर्ग 1 के रिक्त पद- 682
वर्ग 2 के रिक्त पद- 1555
वर्ग 3 के रिक्त पद- 551
(कुल रिक्त पद 2788 है)
शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के गृह जिले नरसिंहपुर में
यहां पर वर्ग 1 के रिक्त पद- 423
वर्ग 2 के रिक्त पद- 739
वर्ग 3 के रिक्त पद- 254
(कुल रिक्त पद 1416 है)
जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह के गृह जिले खंडवा में
यहां पर वर्ग 1 के रिक्त पद- 521
वर्ग 2 के रिक्त पद- 1269
वर्ग 3 के रिक्त पद- 356
(कुल रिक्त पद 2146 है)
स्कूलों की हालत खराब, बिगड़ रहा रिजल्ट
शिक्षकों की कमी के चलते सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। हाल ही में जारी हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट खराब निकले हैं। कई स्कूलों में बच्चों ने इसलिए एडमीशन ही नहीं लिए क्योंकि शिक्षक नहीं है। कुछ जगह शिक्षक की कमी के चलते बच्चों द्वारा मांग करने, प्रदर्शन करने की भी खबरें सामने आई है।
उधर सरकार इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के जरिए ही काम लगातार चलाए रखना चाहती है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग में शिक्षक की भर्ती नाममात्र के लिए हो रही है। उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 में नौ हजार से कम पर भर्ती हो रही है, जबकि पद 21 हजार से ज्यादा खाली पड़े हुए हैं। यही हाल वर्ग टू और तीन की हो रही है, पद खाली है, युवा मांग कर रहे हैं और सरकार भर्ती नहीं कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक