अब लाड़ली बहनों को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ, जानें कैसे

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 का बजट पेश करते हुए लाड़ली बहना योजना को एक नई दिशा दी है। दरअसल, राज्य सरकार, केंद्र की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से लाड़लियों को जोड़ेगी।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
LADALI BHENA YOJANA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 का बजट पेश करते हुए लाड़ली बहना योजना को एक नई दिशा दी है। वित्त मंत्री और एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत इस बजट का कुल आकार 4.21 लाख करोड़ रुपए रखा गया है। इस बजट में खास तौर पर महिलाओं और विशेष रूप से लाड़ली बहनों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। बता दें कि मोहन सरकार ने अपने बजट में यह ऐलान किया है कि प्रदेश के लाड़लियों को केंद्र की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। इससे लाड़लियों को काफी फायदा होगा। तो चलिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में आपको बताते हैं कि आखिर लाड़लियां इस योजना का लाभ कैसे उठा सकती हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को जानें

सबसे पहले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानते हैं। दरअसल,  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को दुर्घटना, बीमारी या अन्य आकस्मिक घटनाओं से होने वाले वित्तीय संकट से बचाना है। इस योजना के तहत, बीमित व्यक्ति ( insured person ) की मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि मिलती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एक सरकारी कल्याणकारी योजना है, जिससे आपको यह समझना जरूरी है कि इस योजना में पंजीकरण कैसे करें।

ये भी खबर पढ़ें... लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान

योजना के मुख्य बिंदु

  • इस योजना का उद्देश्य 18 से 50 वर्ष तक के व्यक्तियों को किफायती जीवन बीमा प्रदान करना है।
  • सामान्य मृत्यु पर 1 लाख रुपए और दुर्घटनात्मक मृत्यु पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है।
  • योजना का प्रीमियम ₹330 प्रति वर्ष है।
  • यह योजना हर साल रिन्यू होती है और नवीनीकरण के लिए बैंक स्वचालित रूप से आपके खाते से राशि काट लेते हैं।

ये भी खबर पढ़ें... लाड़ली बहना योजना में MP से आगे निकले दूसरे राज्य, क्या इस साल मोहन सरकार बढ़ाएगी राशि?

पंजीकरण कैसे करें

  • इस योजना में पंजीकरण के लिए आपकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • पंजीकरण भारतीय बैंकों के माध्यम से करना होता है।
  • आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
  • पंजीकरण के लिए आपको अपने बैंक खाता विवरण और पहचान प्रमाण की आवश्यकता होगी।

लाड़लियों को मिलेगा सीधा फायदा

ध्यान रखने वाली बात ये है कि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का पंजीकरण केवल बैंकों में ही होता है, न कि किसी एजेंट या अन्य व्यक्ति के माध्यम से। इसलिए, अपनी व्यक्तिगत जानकारी और प्रीमियम शुल्क किसी और को न दें। अब इसी योजना से मध्य प्रदेश की सरकार लाड़लियों को जोड़ने जा रही है, जिसे उन्हें सीधा फायदा मिलेगा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना MP मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एमपी का बजट