पूर्व IAS अधिकारी प्रमोद अग्रवाल को हाल ही में टाटा स्टील कंपनी के स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रमोद अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 1991 बैच के एमपी (MP) कैडर के अधिकारी हैं।
दो दिन पहले हुआ फैसला
टाटा स्टील (Tata Steel) के बोर्ड ने 06 नवंबर 2024 को आयोजित एक बैठक में अग्रवाल को स्वतंत्र निदेशक के रूप में 5 साल के लिए नियुक्त किया है। यह अवधि 06 नवंबर 2024 से शुरू होकर 05 नवंबर 2029 तक रहेगी। अग्रवाल ने फरवरी 2020 से जून 2023 तक कोल इंडिया (Coal India) के अध्यक्ष (Chairman) के रूप में अपनी सेवा दी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार और केंद्र सरकार (Central Government) में वे विभिन्न उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। वे अपनी कार्यक्षमता और नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में अग्रवाल बीएसई (Bombay Stock Exchange) के अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं, जहां वे 17 जनवरी 2024 से अपनी सेवा दे रहे हैं।
आईआईटी मुंबई से किया है बीटेक
प्रमोद अग्रवाल का शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी उतनी ही सशक्त है। उन्होंने 1986 में आईआईटी मुंबई (IIT Bombay) से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में बीटेक (B.Tech) और 1988 में आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से डिजाइनिंग इंजीनियरिंग (Design Engineering) में एमटेक (M.Tech) की डिग्री प्राप्त की। उनके पास लोक प्रशासन (Public Administration), शहरी विकास (Urban Development), लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (Public Health Engineering), लोक निर्माण (Public Works), और परिवहन (Transport) के क्षेत्रों में करीब 30 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव है।
FAQ
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक