प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल, MP के यात्रियों की बढ़ी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और प्रयागराज महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह बहुत जरूरी खबर है। रेलवे ने एमपी से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को कैंसिल किया है। ऐसे में यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

author-image
Vikram Jain
New Update
prayagraj kumbh mela 12 trains cancelled madhya pradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ते जी रही है। महाकुंभ मेले में जाने और आने के लिए रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसको लेकर भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्री सेवाओं में विस्तार भी किया जा रहा है। इसी बीच प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ने मध्य प्रदेश से प्रयागराज रूट पर वाली चलने वाली 12 ट्रेनों को कैंसिल करने के फैसला लिया है। इससे यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानें कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट

  • इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 24 और 27 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • उधना से चलने वाली ट्रेन संख्या 20961 उधना- बनारस सुपरफास्ट 25 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • बनारस से चलने वाली ट्रेन संख्या 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
  • गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • भावनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • आसनसोल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12942 आसनसोल- भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • वेरावल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट 24 फरवरी, 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • बनारस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12946 बनारस- वेरावल सुपरफास्ट 26 फरवरी, 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 26 फरवरी, 2025 को कैंसिल रहेगी।
  • पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी, 2025 को कैंसिल रहेगी।

इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस 26 फरवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना से होकर चलेगी। इस बदलाव के कारण यात्रियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...

वीकेंड पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से रीवा में भारी भीड़, 8 किमी तक लगा जाम

यात्रियों के लिए रेलवे की सलाह

रेल प्रशासन यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन पर फोन करके अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। इससे न केवल असुविधा से बचा जा सकेगा बल्कि यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने में मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

आखिर क्यों रेलवे तकनीकी खामियां बताकर महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों को कर रहा रद्द, जानें

महाकुंभ में स्नान की उम्मीद टूटी... स्पेशल एक्सप्रेस तीन दिन के लिए कैंसिल

महाकुंभ : श्रद्धालुओं का सैलाब, संगम पहुंचने 10KM पैदल चलना पड़ा रहा, 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन

 

 







कई ट्रेनें कैंसिल मध्य प्रदेश prayagraj mahakumbh 2025 महाकुंभ ट्रेन कैंसिल प्रयागराज महाकुंभ 2025 भोपाल रेल मंडल भोपाल रेलवे न्यूज