DAVV के IMS ऑडीटोरियम में सुधार के नाम पर 3 करोड़ के घोटाले की तैयारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यलय (DAVV) में निर्माण और मेंटनेंस के नाम पर करीब तीन करोड़ के घोटाली के एक फाइल तैयार हो रही है। लेकिन यह खेल पूरा होने से पहले ही इसकी शिकायत कुलपति को हो गई है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
Preparation scam 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. देवी अहिल्या विश्वविद्यलय ( DAVV) में निर्माण और मेंटनेंस के नाम पर करीब तीन करोड़ के घोटाली के एक फाइल तैयार हो रही है। लेकिन यह खेल पूरा होने से पहले ही इसकी शिकायत कुलपति को हो गई है। गुरुवार को इसे लेकर संवाद क्रांति संगठन ने कुलपति को विस्तृत शिकायत दे दी है। 

WhatsApp Image 2024-12-12 at 21.01.49

इस तरह तैयार हुई यह फाइल

यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े व कमाउ विभाग आईएमएस ने ऑड़ीटोरियम में लाइट व स्टेज सुधार के साथ कार्पेट और एसी लगाने के लिए इंजीनियरिंग विभाग को कहा था। यह खर्च बताया जा रहा है कि 25-30 लाख रुपए तक होता। फिर से ऑडीटोरियम शानदार हो जाता। लेकिन इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ नागेंद्र सोहनी (जो मूल रूप से मैकेनिकल इंजीनियर है) ने पूरे ऑडीटोरियम में ही सुधार की फाइल बना ली। यह फाइल करीब तीन करोड़ रुपए की बनी और टेक्निकल कमेटी बुलाकर इसे मंजूर भी कर लिया। इस पूरे खेल में इंजीनियरिंग विभाग के साथ ही यूनिवर्सिटी के कुछ अधिकारी निशाने पर आ रहे हैं। 

WhatsApp Image 2024-12-12 at 21.01.49(1)

कमेटी के अंदर भी उठाई गई आपत्ति

बताया जा रहा है कि इस मामले में जब कमेटी में बात उठी तो इस पर आपत्ति ली गई और बताया कि उन्होंने केवल ऑडीटोरियम में कुछ सुधार के काम बताए गए हैं, इसमें इतने बड़े स्तर पर पूरे ऑडीटोरियम को ही बनाने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं संवाद क्रांति के प्रमुख पंकज प्रजापति ने इस मामले में सभी जानकारियों के साथ कुलपति डॉ. राकेश सिंघई को शिकायत कर दी और कहा कि पहले भी इंजीनियरिंग विभाग ने आईएमएस में छज्जा सुधार कि बात होने पर साढ़े छह लाख की रैलिंग लगाने का प्रस्ताव बना लिया था। उन्होंने कुलपति से इसमें पूरी जांच करने की मांग की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज davv Indore DAVV देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी