मध्य प्रदेश के शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित , जानें क्यों मिला सम्मान

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मध्य प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार (Prestigious Awards ) से नवाजा गया है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-06T201132.932
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार ( National Teachers Award ) से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupadi Murmu ) ने विज्ञान भवन नई दिल्ली ( Vigyan Bhawan, New Delhi ) में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया है। शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान ( Notable contributions) और नवाचारों के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। समारोह में सम्मानित शिक्षकों ( Honored Teachers ) को प्रशस्ति पत्र और  50  हजार रुपए की नकद, और एक रजत पदक ( silver medal ) दिया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( education minister dharmendra pradhan ) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

प्रेमलता राहंगडाले

भोपाल के संभागीय आईटीआई की  प्रेमलता राहंगडाले (Premlata Rahangdale ) ने दृष्टिबाधित छात्रों को कंप्यूटर स्किल्स (Computer Skills ) सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि प्रशांत दीक्षित ने मैकेनिक डीजल ट्रेड (Mechanic Diesel Trade ) के लिए ई-कंटेंट और ऑटोमोटिव लैब के विकास में योगदान दिया है।  इनके प्रभावी मार्गदर्शन से कई आईटीआई छात्रों ( ITI students ) ने रेलवे, बैंक जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना करियर बनाया है। वे ट्रेड सीओपीए की प्रशिक्षण अधिकारी हैं। 

माधव प्रसाद पटेल

दमोह जिले के स्कूल में विज्ञान विषय के माधव प्रसाद पटेल शिक्षक हैं। इन्होंने अपने स्कूल में साइंस वॉल और मोबाइल लाइब्रेरी ( Science Wall and Mobile Library ) जैसी नवीन पहल शुरू की हैं। उनकी खेत पाठशाला पहल छात्रों को कक्षा से बाहर जाकर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देती है। इसके अलावा ग्रामीण समुदायों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए उन्होंने मोबाइल लाइब्रेरी ( Mobile Library ) शुरू की है। 

सुनीता गोधा

सुनीता गोधा ( Sunita Godha ) मंदसौर के शासकीय हाईस्कूल, खजूरिया सारंग में शिक्षिका हैं। इन्होंने छात्रों के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक शैक्षिक माहौल तैयार करने के लिए काम किया है। 

प्रो. नीलाभ तिवारी

भोपाल स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्था के प्रो. नीलाभ तिवारी ( Prof. Neelabh Tiwari ) ने संस्कृत शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शिक्षा नीति 2020 ( education policy 2020 ) में उनका विशेष योगदान रहा है। उन्होंने 34 पुस्तकों का संपादन किया और भारतीय ज्ञान परंपरा ( Indian knowledge tradition )
 के पाठ्यक्रम विकास में भी सहयोग किया।

सुनीता गुप्ता

डिंडोरी जिले सुनीता गुप्ता ( Sunita Gupta ) गणित की शिक्षिका हैं, जिन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म( Digital Platform ) का उपयोग कर गणित को सरल और रोचक बनाया है। उन्होंने दीक्षा और पोर्टल्स के लिए ई-कंटेंट ( E-Content ) भी विकसित किए हैं।

प्रोफेसर कपिल आहूजा

आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर कपिल आहूजा ( Professor Kapil Ahuja ) ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू कर शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव किए  हैं। इन्हें आईआईटी इंदौर (IIT Indore) द्वारा 4 बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया जा चुका है।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धर्मेंद्र प्रधान एमपी शिक्षक सम्मानित सात शिक्षक सम्मानित शिक्षक सम्मानित विज्ञान भवन शिक्षक सम्मान