/sootr/media/media_files/2025/02/22/U1oh5txSo6LX7Ox0p0Vi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंचेंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद वे भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी राजभवन में रुकेंगे, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएमओ के अधिकारियों का रुकने के लिए गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है।
राजभवन के प्रेसिडेंट सूइट में विशेष व्यवस्था
राजभवन में पीएम मोदी और उनके स्टाफ के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वे राजभवन के प्रेसिडेंट सूइट में रुकेंगे, जहां सिर्फ उनका स्टाफ और चुनिंदा पीएमओ अधिकारी ही रह सकेंगे। इस परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अहम भूमिका
राज्यपाल मंगुभाई पटेल, जो स्वयं गुजरात से हैं और मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं, पीएम मोदी की पसंद-नापसंद को अच्छी तरह जानते हैं। उनके इस अनुभव से राजभवन में पीएम मोदी के रुकने की व्यवस्था को और भी आसान बनाया गया है।
लालकोठी का ऐतिहासिक महत्व
राजभवन परिसर में स्थित लालकोठी का निर्माण 1880 में भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम ने ब्रिटिश अधिकारियों के ठहरने के लिए कराया था। मौजूदा में, यह प्रेसिडेंट सूइट और राज्यपाल निवास के रूप में उपयोग की जाती है। यह राज्यपाल का सचिवालय भी स्थित है, जो राजभवन के एक हिस्से में कार्यरत है।
पीएम मोदी का भोपाल में भाजपा सांसदों और विधायकों से संवाद
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को शाम 5 बजे भोपाल में भाजपा सांसदों और विधायकों से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संवाद करेंगे। इसके बाद, शाम 7 से 8 बजे तक एक और कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी कुछ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकते
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक