बैतूल में प्राइवेट स्कूल छात्राओं की नहीं दे रहा था टीसी, कलेक्टर ने भेज दी गाड़ी, जानें फिर क्या हुआ ?

एमपी के बैतूल जिले में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची दो बच्चियों ने स्कूल की तानाशाही रवैए को लेकर शिकायत कर दी। इसके पहले कि कलेक्टर पूरी तरह से स्कूल पर एक्शन लेते, स्कूल प्रबंधन ने वो काम कर दिया जिससे कलेक्टर की चौतरफा वाहवाही हो रही है...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-24T165550.931
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के बैतूल में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता इनदिनों काफी चर्चा में है। दरअसल जिले के शाहपुर स्थित प्राइवेट स्कूल गुड शेपर्ड में पलक ठाकुर और परी ठाकुर सातवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। परी और पलक इस स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल में पढ़ना चाह रही हैं और उनका किसी दूसरी स्कूल में एडमिशन भी हो गया।

जब यह दोनों बच्चियां प्राइवेट स्कूल में टीसी लेने गईं तो उन्हें बैरंग लौटा दिया गया।  बताया जाता है कि इन दोनों बच्चों की करीब 70 हजार रुपए फीस बाकी थी जिसके कारण उन्हें टीसी नहीं दी जा रही थी।  

बच्चियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

दोनों बच्चियां टीसी के लिए बार-बार स्कूल के चक्कर काटने से परेशान हो गईं।  बच्चियों ने मंगलवार यानी 23 जुलाई को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन देकर अपनी समस्या बताई।

दोनों छात्राओं की समस्या सुनकर कलेक्टर ने तत्काल ही आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन के साथ इन बच्चियों को 38 किमी दूर शाहपुर अपनी कार से भेजा। शिल्पा जैन ने स्कूल प्रबंधन से बात की और दोनों बच्चियों की टीसी दिलवाई। साथ ही बच्चियों की फीस भी माफ कर दी गई।

publive-image

कलेक्टर के संवदेनशीलता

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की इस संवेदनशीलता से बच्चियां और उनके परिजन खुश हो गए। बच्चियों ने कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।  बताया जा रहा है कि फीस देने में इन बच्चियों का परिवार सक्षम नहीं था और फीस की व्यवस्था करने में जुटा था।   

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

कलेक्टर की जनसुनवाई बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी प्राइवेट स्कूल गुड शेपर्ड action collector private school