भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) के चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ( Priyadarshini Raje Scindia ) 1 अप्रैल से संभालने जा रही हैं। उनके साथ बेटे महाआर्यमन सिंधिया ( Mahaaryaman Scindia ) भी रहेंगे। उनका कहना है कि इलेक्शन बहुत अच्छा रहेगा। इस बार महिलाएं निकलेंगी और वोट करेंगी। प्रियदर्शिनी राजे का कहना है कि उनकी शादी को 30 साल हो गए हैं, इस दौरान मैं देख रही हूं कि कितना विकास हुआ है।
महिला वोटर्स पर रहेगा फोकस
प्रियदर्शिनी राजे महिला शक्ति को बीजेपी के लिए वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगी। वे 1 अप्रैल को शिवपुरी जिले के खोड़ से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। इसके अलावा चंदेरी में मातृशक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगी। 2 अप्रैल से MP में BJP का केंद्रीय नेतृत्व प्रचार शुरू करेगा। इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल में आमसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने गुना लोकसभा सीट ( guna lok sabha seat ) से राव यादवेंद्र सिंह ( Rao Yadvendra Singh ) को चुनाव मैदान में उतारा है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया को कांग्रेस के टिकट पर पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार केपी सिंह ने हराया था।