एक दुखद घटना में, कर्नाटक के हसन तालुक में एक सड़क दुर्घटना में तैनात प्रोबेशनर आईपीएस हर्षबर्धन की मौत हो गई है। उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। यह दुर्घटना हसन-मैसूर रोड पर किट्टाने के पास हुई, जब उनका पुलिस वाहन सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी थे, जो अपनी सरकारी कार से मैसूर से हासन जा रहे थे। इस दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास शाम करीब 4:20 बजे यह हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षवर्धन हासन जिले के होलेनरसिपुर में प्रोबेशनरी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के तौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने जा रहे थे। इसी दौरान हासन-मैसूर रोड पर हासन तालुक के किट्टाने के पास उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटने की वजह से ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे स्थित एक घर से जा टकराई।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान हर्षबर्धन की मौत हो गई। वहीं, उनके ड्राइवर का अस्पताल में इलाज जारी है। हर्ष बर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे। इनके पिता अखिलेश सिंह मध्यप्रेदश के सिंगरौली के देवसर में एसडीएम हैं। वहीं इस हादसे ने पूरी पुलिस महकमे को शोक में डुबो दिया है।
पहली नियुक्ति के दौरान हादसा
IPS हर्षवर्धन की मौत पर हसन जिले के अधिकारियों ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दोसर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि IPS हर्षवर्धन हसन में डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट के तौर पर अपनी पहली नियुक्ति लेने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
'युवा और बेशकीमती जीवन खो दिया'
ADGP ट्रेनिंग आलोक कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमने एक युवा और बेशकीमती जीवन खो दिया। सड़क सुरक्षा पर सभी स्तरों पर उचित ध्यान देने की जरूरत है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक