अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में तीन बड़ी अड़चने! 13 हजार से ज्यादा गेस्ट फैकल्टी पर संकट

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10 अगस्त तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वहीं नियुक्ति में तीन बड़ी अड़चन भी आ सकती हैं। इसमें विभाग द्वारा तय किए गए एक प्रावधान और दो अन्य कारणों शामिल है। 

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
अतिथि शिक्षकों पर बड़ा संकट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10 अगस्त तक की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि नियुक्ति में तीन बड़ी अड़चन भी आ सकती हैं। इसमें विभाग द्वारा तय किए गए एक प्रावधान और दो अन्य कारणों शामिल है।

ये हैं तीन बड़ी अड़चने

  1. विषय और कक्षा में 30% रिजल्ट वालों को दोबारा नहीं रखने की शर्त है। इसके लिए विभाग द्वारा पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
  2. विभाग में इन दिनों उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया चल रही है। इसमें करीब 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे।
  3. जब तबादले शुरू होंगे तब भी ट्रांसफर होकर शिक्षक दूसरे स्कूलों में पदस्थ होंगे।

13 हजार से ज्यादा पर मंडरा रहे संकट के बादल 

इन तीनों वजह से लगभग 20 हजार अतिथि शिक्षक प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें कि पहले से ही यह प्रावधान है कि किसी भी स्कूल में नियमित शिक्षक के पदस्थ होते ही उस पद पर कार्यरत अतिथि शिक्षक अपने आप बाहर हो जाते हैं।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभी प्रदेश में पिछले सत्र तक 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक थे। 30% रिजल्ट के दायरे के कारण 13 हजार से ज्यादा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

पांच हजार पद होंगे खाली

अतिथि शिक्षकों को एक फायदा भी होगा। दरअसल उच्च पद के प्रभार से शिक्षकों के जो पद खाली होंगे उन पदों पर अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ लगभग पांच हजार शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक पद का उच्च प्रभार मिलेगा। इस कारण यह पांच हजार पद खाली होंगे।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News स्कूल से हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक MP News Update breaking news अतिथि शिक्षक भर्ती big breaking news अतिथि शिक्षक Mp news in hindi