इंदौर में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav ) की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के दौरान माइक को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट और नगराध्यक्ष बीजेपी गौरव रणदिवे ( Gaurav Ranadive ) के बीच बहस देखी गई। इतना ही नहीं, मंच पर प्रोटोकाल के नाम पर मंत्री तुलसी सिलावट से नगर अध्यक्ष रणदिवे माइक छीनते नजर आ रहे हैं। कुछ सेकंड की हुई इस बहस ने राजनीतिक गलियारे में चर्चा गरम कर दी कि मंत्री और नगराध्यक्ष के बीच सब कुछ सही नहीं है।
मंच पर क्या हुआ ?
कार्यक्रम के दौरान सरकारी उद्घोषक ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री सिलावट को भाषण के लिए बुला लिया। सिलावट भाषण शुरू ही कर रहे थे कि उधर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गौरव से कहा कि यह प्रोटोकाल से गलत है। उद्घोषक को पहले महापौर को बुलाना था। मंत्री बाद में आएगा, इसे जाकर ठीक करो और तुम इसे संभालो। यह बात सुनते ही गौरव रणदिवे मंत्री सिलावट के पास गए और कहा कि भैया आप बैठो पहले महापौर प्रोटोकाल में बोलेंगे। इस पर सिलावट ने कहा कि अरे कुछ नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता, छोड़ो… लेकिन गौरव ने प्रोटोकाल का हवाला देकर माइक छीन लिया और हल्का धक्का भी दिया। इसके साथ ही माइक पर उद्बोधन के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बुला लिया गया।
गौरव ने सिलावट से माइक छीनकर महापौर को दिया
भंवरसला तालाब को उपयोगी बनाने के लिए सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हुआ। सीएम के साथ ही मंत्री सिलावट, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी के साथ ङी विधायक व अन्य नेता उपस्थित थे। उद्बोधन में सरकारी उदघोषक ने मंत्री तुलसी सिलावट को बोलने के लिए बुला लिया। इसी दौरान गौरव रणदिवे सिलावट के पास गए और माइक ले लिया। इस दौरान सिलावट नाराज होते दिखे, बोले अरे यार नहीं, और गौरव ने उनसे माइक छीन लिया। माइक छीनने का एक वीडियो भी सामने आया है।
सिलावट ने अधिकारियों को दी चेतावनी, सुन लो अतिक्रमण हटना चाहिए
अभी तक शांत रहने वाले सिलावट ने अपने भाषण के दौरान अधिकारियों को चेतावनी भी दी और कहा कि सभी अधिकारी सुन ले देख लें, यह तालाब पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सभी अतिक्रमण हट जाना चाहिए। सीएम. डॉ. मोहन यादव ने सभी को जल संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलाई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक