त्योहार सीजन में 14-14 ट्रिप चलेगी पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन,इटारसी से होकर गुजरेगी

पश्चिम मध्य रेलवे ने पुणे-दानापुर-पुणे के बीच 14-14 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सितंबर महीने के आते ही त्योहार का सीजन भी शुरु हो गया है। इसी के साथ पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway ) ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के बीच 14-14 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। बता दें कि ये यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

कब कहा पहुंचेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुणे स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:10 बजे इटारसी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02:35 बजे इटारसी पहुंचेगी।

कहां रुकेगी ये ट्रेन 

आपको बता दें कि ये खास ट्रेन कई शहरों से होकर गुजरती है और साथ ही इन स्टेशनों पर रुकती है: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

West Central Railway स्पेशल ट्रेन West Central Railway decision चलेगी स्पेशल ट्रेन Madhya Pradesh News पुणे-दानापुर-पुणे पश्चिम मध्य रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे का फैसला