राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को 'बब्बर शेर' कहकर पूछा, "कैसे हैं आप लोग?" इसके बाद राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सीधे संविधान पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले कुछ लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन लोगों ने कहा था कि अगर 400 सीटें जीत लीं तो वे संविधान बदल देंगे, लेकिन जब वे लोकसभा में 400 सीटें नहीं जीत पाए, तो उन्हें सदन में घुसने के लिए मत्था टेकना पड़ा। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि जिस दिन संविधान खत्म होगा, उस दिन देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं बचने वाला। उन्होंने कहा कि इनका यही असली उद्देश्य है।
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने कहा कि आप जो जीएसटी रेस्टोरेंट और ढाबों पर खाते समय देते हैं, उतनी ही राशि अरबपति भी देते हैं। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ रुपये आपकी जेब से निकलकर सीधे अरबपतियों के अकाउंट में जाते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज अरबपतियों का माफ किया है, जो असल में आपका पैसा था। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि किस किसान या मजदूर का कर्जा माफ किया जाता है, जबकि अरबपतियों का कर्जा आपके पैसों से माफ किया जा रहा है। राहुल मंच से अडानी-अंबानी और मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
बड़े कॉन्ट्रेक्ट्स 2-3 अरबपतियों तक सीमित: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश में सभी बड़े कॉन्ट्रैक्ट दो-तीन अरबपतियों को दिए जा रहे हैं और अडाणी और अंबानी जैसे लोगों को पूरा धन सौंपा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान से पहले इस देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे। अधिकार सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास थे। राहुल ने बताया कि वह बदलाव स्वतंत्रता संग्राम के बाद आया, जब आपको जमीन का अधिकार और अन्य अधिकार दिए गए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस आजादी से पहले वाले हिंदुस्तान की कल्पना करते हैं, जहां सिर्फ अडाणी और अंबानी जैसे लोग ही अधिकार रखते थे।
मोदी जी जातिगत जनगणना से डरते हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं और वे इसे कभी नहीं करेंगे।" राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा, "हम 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण देंगे और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाएंगे।"
जीएसटी आप भरते हैं, फायदा चाइना और अडाणी-अंबानी को होता है
जीएसटी पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जीएसटी आप देते हो, मेहनत आप करते हो, लेकिन चाइना का सामान अडाणी-अंबानी भारत में बेचते हैं। इससे चाइना के युवाओं को रोजगार मिलता है और आपके बच्चों से नौकरियां छीनी जाती हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम कम होने के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमत कभी घटती नहीं है।
90 अफसर तय करते हैं देश का बजट: राहुल
राहुल गांधी ने दोहराया कि देश का बजट केवल 90 अफसर तय करते हैं। उन्होंने कहा, "यह अफसर तय करते हैं कि किस राज्य को कितना पैसा मिलेगा। लेकिन इन 90 अफसरों में 5 फीसदी भी दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग के लोग शामिल नहीं हैं, जबकि देश की 50 फीसदी आबादी पिछड़ों की है।"
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें