इंडियन रेलवे ने 22 ट्रेन कैंसिल किए, ये है बड़ा कारण

कटनी-बिलासपुर और सिंगरौली रेलखंड पर प्रीएनआई-एनआई कार्य के कारण 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ट्रेनों को निरस्त करने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

author-image
Manish Kumar
New Update
railway-cancels-22-trains

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: रेलवे ने कटनी-बिलासपुर और सिंगरौली रेलखंड पर प्रीएनआई-एनआई कार्य के कारण 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह कार्य 20 से 25 मई तक किया जाएगा और इसका उद्देश्य रेलवे नेटवर्क को अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाना है।

इस काम के दौरान, कटनी-बिलासपुर और सिंगरौली रेलखंड पर स्थित एनकेजे यार्ड को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे मालगाड़ियों के दबाव को कम किया जा सकेगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद यात्री ट्रेनों की लेट होने की समस्या कम होगी, साथ ही मालगाड़ियों की आवाजाही में भी सुधार होगा।

इसलिए जरूरी है प्रीएनआई-एनआई कार्य 

प्रीएनआई-एनआई (Pre-Network Integrated) कार्य रेलवे के नेटवर्क के आधुनिककरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य के तहत नई कॉर्ड लाइन बनाई जाएगी जो झलवारा और कटंगीखुर्द स्टेशन को जोड़ने में मदद करेगी। इस नई लाइन के बनने के बाद, सिंगरौली से बिलासपुर जाने वाली ट्रेनों को एनकेजे यार्ड में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे यात्री ट्रेनों की गति में सुधार होगा और मालगाड़ियों के लिए जगह भी मिलेगी।

22 ट्रेन कैंसिल करने का कारण

प्रीएनआई-एनआई कार्य के दौरान रेलवे ने 22 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों की रद्दीकरण के कारण यात्री परेशान हो सकते हैं, लेकिन यह कार्य लंबी अवधि में रेलवे के संचालन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें... MP फ्री राशन योजना से 15 लाख नाम हटे, अब भी बाकी है 83 लाख का ई-केवायसी

रद्द होने वाली ट्रेनें एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों प्रकार की हैं, जिनमें शामिल हैं... 

कैंसिल होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 मई तक

गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 19 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 25 मई तक

गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक

कैंसिल होने वाली पैसेंजर ट्रेनें

गाड़ी संख्या 58221 चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर 20 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 20 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 20, 22 और 24 मई तक

गाड़ी संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 20, 22 और 24 मई तक

गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 19 से 24 मई तक

गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 20 से 25 मई तक

डायवर्ट होने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गौंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 19 से 23 मई तक डायवर्ट रहेगी और यह ट्रेन जबलपुर-नैनपुर होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें... जरूरी खबर: CA परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित, ICAI ने जारी किया शेड्यूल

रेलवे के लिए क्यों जरूरी है यह कार्य

कटनी-बिलासपुर-सिंगरौली रूट कोयला परिवहन के लिए अत्यधिक व्यस्ततम मार्ग है। यहां प्रतिदिन आधा सैकड़ा से अधिक मालगाड़ियां दौड़ती हैं। इस परियोजना का उद्देश्य मालगाड़ियों को सुगमता से संचालित करना और यात्री ट्रेनों के संचालन में सुधार लाना है।

झलवारा स्टेशन से जुड़े नए कॉर्ड लाइन के माध्यम से अब सिंगरौली रूट की ट्रेनों को एनकेजे यार्ड में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ट्रेनों के संचालन में काफी सुधार होगा, और ट्रेनों को रुकने से होने वाली देरी से बचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें... MP में लाडली बहना जैसी महिलाओं के लिए चल रहीं कई योजनाएं, कौन सी हैं ये स्कीम्स, क्या हैं लाभ

निष्कर्ष

कटनी-बिलासपुर और सिंगरौली रेलखंड पर प्रीएनआई-एनआई वर्क के चलते 22 ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कार्य रेलवे नेटवर्क को सुधारने और मालगाड़ियों के दबाव को कम करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों की देरी कम होगी, और यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी।

इंडियन रेलवे | मध्य प्रदेश

MP News मध्य प्रदेश बिलासपुर इंडियन रेलवे कटनी सिंगरौली ट्रेन रेलवे ट्रेन कैंसिल