पुलिस का डर दिखाकर रेलवे कर्मचारी की पत्नी से ठगी, ज्वेलरी और कैश ले भागा जालसाज

राजधानी भोपाल में शातिर ठग घर में अकेली महिलाओं को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला कोच फैक्ट्री क्षेत्र से सामने आया है। यहां जालसाज ने महिला को पुलिस की कार्रवाई का डर दिखाया और ज्वेलरी और कैश लेकर भाग निकला।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Railway employee wife cheated by showing fear of Bhopal police
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शातिर ठग पुलिस का डर दिखाकर रेलवे कर्मचारी की पत्नी से ज्वेलरी और कैश लेकर भाग निकला। जालसाज ने बताया कि उसके पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस घर पर छापा मारने वाली है। जिससे डरकर महिला ने सोने की ज्वेलरी और कैश युवक को दे दिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला बजरिया थाना क्षेत्र के कोच फैक्ट्री (Bhopal Coach Factory) का है।

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक रेलवे कर्मचारी हेम संगवानी की पत्नी शैलजा कुमारी शनिवार की दोपहर में घर पर अकेली थी। इस दौरान अज्ञात युवक घर पहुंचा और महिला से कहा कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए उसके पति को ढूंढ रही है। पुलिस दबिश देने घर भी पहुंचने वाली है। युवक की बातें सुनकर महिला हैरान रह गई। शातिर युवक ने महिला से कहा कि वह सोने जेवरात और कैश घर में से निकालकर दूसरी जगह रख दे। नहीं तो छापामारे में पुलिस वह भी अपने साथ ले जा लेगी।

पुलिस आने वाली है... सामान मेरे पास दे दो

युवक की बातें सुनने के बाद डरी हुई महिला ने गहने और पैसे निकाले और दूसरे स्थान पर ले जाने लगी तभी अचानक शातिर जालसाज ने कहा कि पुलिस पहुंचने वाली है, वह यह सामान उसके पास दे दे। दहशत में आई महिला ने आरोपी को सारा सामान पकड़ा दिया इसके बाद युवक मौके से भाग निकला। जब रात को पति घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे घटना बताई। और बजरिया थाने पहुंचकर शिकायत की।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बजरिया थाना प्रभारी जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि रेलवे कर्मचारी की पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने पति के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस का अनुमान है कि रेलवे कर्मचारी के घर के पीछे वाले भाग में जंगल है। बदमाश जंगल के रास्ते भाग निकला है। इधर, दिनदहाड़े हुई ठगी की वारदात से लोग दहशत में हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bhopal crime news भोपाल क्राइम न्यूज भोपाल में रेलकर्मी की पत्नी से ठगी Railway employee wife cheated भोपाल कोच फैक्ट्री पुलिस का डर दिखाकर ठगी भोपाल में ठगी का मामला भोपाल बजरिया थाना Bhopal Bajaria Police Station ज्वेलरी और कैश की ठगी ठगी की वारदात