New Update
/sootr/media/media_files/UZd1rEQfzAMxnJM0YtG3.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक और ट्रेन शुरू की गई है। उज्जैन में भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी। ( railway news )
Advertisment
उज्जैन एवं उज्जैन के आस- पास के स्टेशनों पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह ट्रेन चलाई है। उज्जैन से भोपाल तक 21 जून से 5 जुलाई तक और भोपाल से 22 जून से 6 जुलाई तक हर दिन ये पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। ( ujjain bhopal passenger train )
ऐसा रहेगा रूट
- गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन भोपाल स्पेशल 21 जून से 5 जुलाई तक उज्जैन से हर दिन रात 8 बजे चलकर मक्सी (8.32/8.34), शुजालपुर (9.48/9.50), सीहोर (10.33/10.35) और संत हिरदाराम नगर (11.25/11.27) होते हुए 11.55 बजे भोपाल पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 09314 भोपाल उज्जैन स्पेशल पैसेंजर 22 जून, से 06 जुलाई तक भोपाल से हर दिन रात 12.40 बजे चलकर सीहोर (1.40), शुजालपुर (2.24), मक्सी (3.30) होते हुए सुबह 4.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
-रेलवे न्यूज | IRCTC
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us