मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल रानी कमलापति ( RKMP ) भोपाल सहित सभी स्टेशन अब कैशलेस होने वाले है। अब रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट का पेमेंट यूपीआई ( UPI ) के जरिए करने का इंतजाम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए सभी स्टेशनों पर स्क्रीन लगाकर क्यूआर ( QR ) कोड लगाए जाएंगे। इस QR को स्कैन कर के सभी यात्री अपना पैमेंट कर पाएंगे।
रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
आपको बता दें कि यात्रियों की सहूलियत के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है। इसी के साथ ढाई महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गई थी। स्टेशनों के यात्रियों का रिस्पांस मिलने के बाद इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है। यह व्यवस्था भोपाल के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी लागू की जाएंगी।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
इसी के साथ आपको बता दे कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ( Bharat Gaurav Tourist Train ) 15 जून को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन मप्र के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यह ट्रेन पुरी-गंगासागर काशी यात्रा और रामलला दर्शन के लिए रवाना होगी। आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चला रहा है। नवरात्रि के साथ ये सफर 10 दिनों का होगा।
रेलवे स्टेशन होंगे कैशलेस
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP : प्रशासन मेरी जेब में, तू अपना नाम बता, गलत साइड से कार लेकर आए शख्स ने पुलिस कांस्टेबल पर कसा रौब