Railways news : रेलवे ने MP-CG की 16 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

रेलवे ने एक फिर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Railways canceled 16 trains of MP Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. अगर, आप बिलासपुर-कटनी रूट की ट्रेनों में यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। रेलवे ने यह फैसला तीसरी रेल लाइन के काम चलते लिया है। एमपी के कटनी रूट से रायपुर, बिलासपुर के लिए बड़ी संख्या ट्रेनों की आवाजाही होती है।

करकेली स्टेशन पर चलेगा काम

दरअसल, बिलासपुर डिवीजन के करकेली स्टेशन पर तकनीकी काम चलेगा। इस स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का काम होना है। यह काम 16 से 19 नवंबर तक चलेगा। जिसके चलते इस रूट से चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। यह उत्तर भारत से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह काम किया जा रहा है। साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और यार्ड बदलाव के लिए काम होना है। ट्रेनों के कैंसिल होने यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि कौन-कौन ट्रेन को कैंसिल किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस 16 से 19 नवंबर 2024 कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर 2024 कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 15 से 19 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 20 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या  05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 16 से 19 नवंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 17 से 20 नवंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।

ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान

रेलवे ने इससे पहले भी इस रूट पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का रद्द किया था, अब फिर से इस रूट पर ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है। यात्रियों का कहना कि बार-बार ट्रेनों के कैंसिल होने और रूट डायवर्ट किए जाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

ट्रेनों की स्पीड और टाइम में होगा सुधार

ट्रेनों को रद्द किए जाने पर रेलवे अधिकारियों का कहा है कि इस विकास काम के बाद ट्रेनों की स्पीड और टाइम में सुधार होगा। आगे बताया कि कटनी- अनूपपुर सेक्शन में 165.52 किमी रेल लाइन का काम हो रहा है। यह कार्य 1680 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। इस लाइन पर अभी तक 100 से ज्यादा किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज railway news रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश Indian Railways Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज बिलासपुर रेलवे न्यूज कई ट्रेनें कैंसिल