Railway News : रेलवे ने अब इस ट्रेन को 13 दिन के लिए किया कैंसिल, कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने पलवल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते भोपाल- इटारसी होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 13 दिन के लिए कैंसिल किया है। साथ ही छिंदवाड़ा से होकर चलने वाली गाड़ियां भी कैंसिल की गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Railways canceled Patalkot Express for 13 days
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. ट्रेनों के लगातार कैंसिल होने से परेशान चल रहे यात्रियों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। यात्रियों को एक बार फिर रेल सुविधाओं को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने झांसी- भोपाल- इटारसी- बैतूल से होकर चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को सितंबर में 13 दिन के लिए कैंसिल करने का फैसला लिया है। साथ ही छिंदवाड़ा से होकर चलने वाली गाड़ियां भी रद्द की गई हैं। रेलवे ने कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया है। रेलवे प्रशासन ने ये फैसला रेल सुधार कार्य और नान इंटरलॉक कार्य के चलते लिया है।

पलवल स्टेशन के पास चलेगी काम

दरअसल, उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन और न्यू परिथला यार्ड के बीच पर रेल सुधार कार्य और नान इंटरलॉक कार्य किया जाना है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने पातालकोट एक्सप्रेस को कैंसिल किया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट और कुछ गाड़ियों को रिशेडयूल किया है।

पातालकोट एक्सप्रेस कैंसिल

1. गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 4 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 14623 सिवनी- फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 5 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।

कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट

  1. गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने मार्ग आगरा, मथुरा के बजाय 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक आगरा ,खुजरा, मेरठ सिटी ,मिथौली होकर चलेगी।
  2. गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने मार्ग मथुरा ,आगरा के बजाय 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक मिठावली, मेरठ सिटी, खुजरा, आगरा कैंट से होकर चलेगी।
  3. गाड़ी संख्या 12647 कोयंबटूर- हजरत निजामुद्दीन कांगो एक्सप्रेस 8 सितंबर और 15 सितंबर को अपने मुख्य मार्ग आगरा, मथुरा से नहीं चलेगी, यह ट्रेन आगरा, खुजरा ,मेरठ सिटी, मिठावली होकर जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई- जम्मू तवी अंडमान एक्सप्रेस अपने प्रॉपर रूट से नहीं चलेगी। यह गाड़ी 5, 8, 11, 12 और 15 सितंबर 2024 को मथुरा, अलवर होकर अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी ।
  5. गाड़ी संख्या 16032 जम्मू तवी- चेन्नई अपने मुख्य मार्ग मथुरा, आगरा से नहीं चल कर 30, 31 अगस्त और 3, 6, 7 , 10 ,13, 14 सितंबर को अलवर -मथुरा अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी ।

छिंदवाड़ा से होकर चलने वाली ट्रेनें कैंसिल

इधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने छिंदवाड़ा होकर चलने वाली रीवा-इतवारी, इतवारी-रीवा, नागपुर- शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस निरस्त किया है। नागपुर मंडल के कलमना रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को कैंसिल किया है।

  • गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 18 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 17 और 19 अगस्त को कैंसिल रहेगी है।
  • गाड़ी संख्या 11202 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 20 अगस्त तक कैंसिल की गई है।
  • गाड़ी संख्या 11201 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 19 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

पातालकोट एक्सप्रेस 13 दिन के लिए रद्द पातालकोट एक्सप्रेस कैंसिल railway news भोपाल रेलवे न्यूज 14624 पातालकोट एक्सप्रेस