मध्य प्रदेश के रायसेन में एक सब इंस्पेक्टर को बाइक चलाते समय दिल का दौरा पड़ा। जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना रायसेन के बरेली की है। सब इंस्पेक्टर का नाम सुभाष सिंह (उम्र 62 साल) है। वह बरेली में तैनात थे। गुरुवार दोपहर वह बरेली के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर जा रहे थे।
बाइक को साइड में पार्क करने की कोशिश
सब इंस्पेक्टर अचानक बाइक से गिर पड़े। वीडियो में दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के बाद पेट्रोल पंप से निकल रहे हैं। वह थोड़ी दूर जाते हैं। फिर वह बाइक को साइड में पार्क करने की कोशिश करते हैं।
इस दौरान वह नीचे गिर जाते हैं। यह देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी और आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें बरेली अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसआई को बचाने की मशक्कत
एसआई करीब दो मिनट तक वहीं पड़े रहे। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह नीचे गिरे, राहगीर उन्हें देखने के लिए रुक गए। वहां भीड़ जमा हो गई। करीब सवा दो मिनट तक वह सड़क पर पड़े रहे। फिर पेट्रोल पंप कर्मियों की सूचना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची। एसआई को उठाकर पेट्रोलिंग गाड़ी में लिटाया गया। इसके बाद भी करीब सवा दो मिनट तक गाड़ी वहीं खड़ी रही। यानी करीब चार मिनट एसआई को बचाने की मशक्कत में घटना स्थल पर ही गुजर गए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें