उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थल और हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्टेशन मास्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने चिट्ठी सौंपी, जिसमें इस धमकी का उल्लेख किया गया है। जानकारी के अनुसार, चिट्ठी पीले रंग के लिफाफे में भेजी गई थी।
'जिहादियों की मौत का हम बदला लेंगे'
चिट्ठी पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितंबर की मुहर लगी हुई है। इसमें पुरानी कागज पर लिखा गया है और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों की मौत का बदला लिया जाएगा। पत्र का लेखक खुद को एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताता है।
स्टेशन पर पहुंची सुरक्षा टीम
चिट्ठी में 30 अक्टूबर को हनुमानगढ़ और अन्य रेलवे स्टेशनों, साथ ही 2 नवंबर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र के सामने आते ही हड़कंप मच गया। जीआरपी, आरपीएफ, और जंक्शन थाना की टीम तुरंत स्टेशन पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वहीं स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि पत्र देने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा सके। ASP प्यारेलाल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें